इस होली पर जरूर करें ये 5 वास्तु के आसान उपाय, सालभर होगी धनवर्षा

इस होली पर जरूर करें ये 5 वास्तु के आसान उपाय, सालभर होगी धनवर्षा

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, होली के दिन अगर वास्तु से संबंधित कुछ उपाय किया जाय तो बहुत ही लाभ मिलता है. आइए जानते हैं होली पर किये जाने वाले कुछ ऐसे वास्तु के उपाय जिसे करने पर सालभर तक घर में समृद्धि और खुशहाली आती हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्योहार हर वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस बार होली 08 मार्च को मनाई जा रही है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरों को रंग लगाकर खुशियां मनाते हैं और गिल-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं और नए सिरे से खुशियां बांटते हैं. होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है जिसमें सभी तरह की बुराईयां और मन से नकारात्मकता दूर होती हैं.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, होली के दिन अगर वास्तु से संबंधित कुछ उपाय किया जाय तो बहुत ही लाभ मिलता है. आइए जानते हैं होली पर किये जाने वाले कुछ ऐसे वास्तु के उपाय जिसे करने पर सालभर तक घर में समृद्धि और खुशहाली आती हैं.

होली पर करें ये वास्तु उपाय

होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. धार्मिक मान्याताओं के अनुसार होलिका दहन की राख को होली वाले दिन लाकर घर के हर एक हिस्से में छिड़काव करने से सभी तरह की बाधाएं और नकारात्मक ऊर्जाएं नष्ट हो जाती है और घर में सुख-शांति कायम होती है.

होली के दिन सबसे पहले देवी-देवताओं और अपने कुल देवता का स्मरण करते हुए घर की दीवार पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की तस्वीर को लगाएं. इनकी तस्वीरों को बेडरूम में लगाना ज्यादा शुभ होता है. फोटो लगाने से पहले राधा-कृष्ण की तस्वीर की पूजा करें और उन पर फूल और गुलाल अर्पित करें. इससे घर का वास्तुदोष दूर होता है.

होली के दिन और आने वाले समय में अगर आप चाहते हैं आपको हर एक काम में सफलता मिले और आपका मान-सम्मान बढ़े तो घर या कार्यस्थल पर पूर्व की दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर को लगाएं. ऐसा करने से आपके काम में गति आएगी और बाधाएं दूर होंगी.

वास्तु के अनुसार पौधे से ऊर्जा और संपन्नता की प्राप्ति होती है. ऐसे में होली के दिन घर में कुछ पौधों को जरूर लगाएं. आपक तुलसी, मनी प्लांट और अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी पौधा लगा सकते हैं.

अगर आपके घर के शिखर पर कोई ध्वजा लगी हुई है तो उसे होली के दिन जरूर बदलें. इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि और धन लाभ होता है. साथ ही घर में फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.