महाशिवरात्रि के पहले मिलने लगे ये 6 तरह के संकेत, फिर समझें होने वाली है शिव की कृपा
अगर महाशिवरात्रि के त्योहार के पहले सपने में खुद को घर के पास बने किसी शिवमंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करते हुए दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.
Mahashivratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी 2023 को है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर ही भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर उनके संग विवाह किया था. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. इसी के साथ ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के पहले अगर किसी को सपने में अगर भगवान शिव से जुड़ी हुई कुछ खास चीजें दिखाई दें यह बहुत ही शुभ होता है.
स्वप्न में शिवलिंग देखना शुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर महाशिवरात्रि के त्योहार के पहले सपने में खुद को घर के पास बने किसी शिवमंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करते हुए दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. इस तरह के सपने से भोलनाथ आपकी सभी तरह की परेशानियों का जल्द दूर कर आपके और आपके परिवार के ऊपर कृपा रखने वाले हैं. अगर फाल्गुन माह की शिवरात्रि से पहले सपने में बेलपत्र दिखाई दे या फिर सपने में बेल के पेड़ सें सबंधित को सपना दिखाई देता है तो यह भी शुभ संकेत है. यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि भगवान शिव आपके ऊपर मेहरनबान होने वाले हैं.
बिल्व पत्र भगवान को प्रिय
बिल्ब पत्र की तरह ही रुद्राक्ष भगवान शिव को अतिप्रिय होता है. रुद्राक्ष को शिव का अवतार माना गया है. ऐसे में अगर महाशिवरात्रि के पहले किसी व्यक्ति के सपने में रुद्राक्ष दिखाई दे यह सपना भी शुभ माना गया है. इस सपने का मतलब अब से आपके जीवन में चली आ रही हर तरह की समस्याओं का अंत होने वाला है. ग्रहदोषों से मुक्ति मिलने वाली हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति को महाशिवरात्रि के पहले सपने में काला शिवलिंग दिखाई दे तो यह व्यापार में अच्छा मुनाफा और नौकरी में तरक्की के संकेत माना जाता है.
महाशिवरात्रि के पहले अगर सपने मे भगवान शिव के साथ माता पार्वती और भगवान गणेश समेश भोलेनाथ के सभी गण एक साथ दिखाई दे तो समझा जाता है कि आपके परिवार पर भगवान शिव के साथ माता पार्वती दोनों का आशीर्वाद बना हुआ. इस सपने के दिखाई देने पर परिवार में सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत होता है.
नागदेवता भगवान शिव के आभूषण हैं. ऐसे में अगर महाशिवरात्रि के पहले किसी व्यक्ति के सपने में नाग या कोई सांप दिखाई दे तो यह जीवन में धन वृद्धि का संकेत होता है.