Chanakya Niti: धन कमाने से ज्यादा खर्च करने का आना चाहिए ढ़ंग, माता लक्ष्मी होती है प्रसन्न

Chanakya Niti: धन कमाने से ज्यादा खर्च करने का आना चाहिए ढ़ंग, माता लक्ष्मी होती है प्रसन्न

आज के समाज में चाणक्य की नीतियां प्रासंगिक मानी जाती है. चाणक्य ने धन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिनका पालन करने ये व्यक्ति हमेशा आर्थिक तौर पर संपन्न रहता है. यदि मनुष्य को धन लाभ होता है तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इसी से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें.

आचार्य चाणक्य की नीतियां न सिर्फ व्यक्ति को समाजिक तौर पर सशक्त बनाती हैं बल्कि आंतरिक रूप से भी वे मजबूत होते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास जब धन-दौलात आ जाती है लेकिन साथ ही उसके लोभ-लालच भी आ जाता है. ऐसे में वे उनसे कमजोर लोगों को दबाने लगते हैं, उनका अपमान करते हैं और खुद को अधिक शक्तिशाली समझने लगते हैं. चाणक्य के अनुसार ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा अपनी संगती अच्छी रखनी चाहिए. इससे व्यक्ति नुकसान से बचता है साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है. माना जाता है कि देवी लक्ष्मी उनके वहां कभी वास नहीं करती जिनकी संगती खराब होती है.

यदि आप आर्थिक तौर पर संपन्न हैं तो भी फालतू के खर्चों से बचें. मान्यता है कि ऐसा करना माता लक्ष्मी के अपमान समान होता है. जो धन आपके पास है उसका सम्मान करें और जरूरतों की मदद करें. इससे आपको और समर्थ बनते हैं.