इन राशियों पर हमेशा रहती है भगवान शिव की विशेष कृपा, महाशिवरात्रि पर जरूर करें आराधना
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 12 राशियों में से कुछ ऐसी राशियां होती है जिन पर भोलनाथ की विशेष कृपा हमेशा रहती है. आइए जानते है भगवान शिव की प्रिय राशि वालों लोगों को इस महाशिवरात्रि पर कैसे पूजा करनी चाहिए.
भगवान शिवजी की पूजा-आराधना और मंत्रोचार से व्यक्ति के जीवन में चल रही कई प्रकार की परेशानियां फौरन ही दूर हो जाती हैं. शास्त्रों में सोमवार, प्रदोष व्रत, शिवरात्रि और महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 12 राशियों में से कुछ ऐसी राशियां होती है जिन पर भोलनाथ की विशेष कृपा हमेशा रहती है. आइए जानते है भगवान शिव की प्रिय राशि वालों लोगों को इस महाशिवरात्रि पर कैसे पूजा करनी चाहिए.
मेष राशि
राशिचक्र में मेष राशि पहली राशि होती है. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव होते हैं. मेष राशि भगवान की प्रिय राशियों में से एक होती है. मेष राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ रहने वाला होगा. इस दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी और हर तरह की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होंगी.
वृष राशि
इस राशि के स्वामी ग्रह शुक होते हैं. शुक्र सुख, वैभव और ऐशोआराम प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है. इसके अलावा शुक्रदेव भगवान शिव के भक्त हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि पर इस राशि के लोगों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा मिलती है. बाधाएं दूर होती हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि पर बुध ग्रह का आधिपत्य हासिल है. यानी मिथुन राशि के स्वामी बुधदेव हैं. बुध ग्रह को चंद्रदेवता के कुल का माना जाता है. ऐसे में भगवान शिव की विशेष कृपा इस राशि पर हमेशा होती है. इस बार महाशिवरात्रि पर मिथुन राशि के जातकों को कई तरह के शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं और चंद्रमा भोलेनाथ के भक्त हैं. भगवान शिव अपने माथे पर हमेशा चंद्र धारण करते हैं इसलिए कर्क राशि भगवान शिव की प्रिय राशियों में से एक होती है. महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को गंगाजल से अभिषक करने पर सभी तरह की मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्यदेव हैं. सूर्यदेव भगवान शिव की आराधना करते हैं. सिंह राशि पर भी भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. शिवजी हर तरह की मनोकामना को पूरा करने के लिए सिंह राशि के जातकों पर मेहरनबान रहते हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि पर शिवजी की विशेष पूजा-आराधना करनी चाहिए.
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी भी शुक्र देव हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का आशीर्वाद आपके ऊपर रहेगा. महाशिवरात्रि पर शिवजी की पूजा-उपासना करने पर आपको सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी.
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव होते हैं. शनिदेव महादेव की भक्त हैं. ऐसे में यह राशि भी भोलेनाथ की प्रिय राशियों में से एक होती है. भगवान शिव और शनि दोनों का ही इस राशि पर विशेष कृपा बनी रहती है. ऐसे में इस महाशिवरात्रि पर भोलनाथ का जलाभिषेक और मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए.
कुंभ राशि
शनिदेव मकर राशि के अलावा कुंभ राशि राशि के भी स्वामी ग्रह हैं. ऐसे में यह राशि भी भोलेनाथ की प्रिय राशियों में एक राशि होती है.