Chanakya Niti: ऐसी महिलाएं आपके घर-परिवार के लिए होती हैं बेहद शुभ

Chanakya Niti: ऐसी महिलाएं आपके घर-परिवार के लिए होती हैं बेहद शुभ

आचार्य के अनुसार, महिलाओं की कुछ आदतें उनके जीवन के लिए तो अच्छी साबित होती ही हैं साथ ही घर-परिवार के लिए भी शुभ रहती है. ऐसी ही एक आदत है बात-बात पर रोने की.

आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्‍त्र में घर-परिवार से जुड़ी कई बेहद अहम बातें भी बताई हैं. चाणक्‍य नीति में बताई गई ये बातें अगर व्‍यक्ति अपनाए तो उसका घर स्‍वर्ग बन सकता है. ने अपने नीतिशास्‍त्र में महिलाओं के बारे में भी बहुत कुछ लिखा है. चाणक्‍य नीति में बताया गया है कि किस तरह की महिलाएं घर-परिवार के लिए बेहद शुभ साबित होती हैं.

चाणक्य के मुताबिक, जो महिलाएं बात-बात पर रोती हैं, उनके अंदर तनाव व गुस्‍सा इकट्ठा नहीं होता है. इससे वे बीमारियों से भी बचती हैं. साथ ही वे किसी बात को मन में नहीं बिठातीं हैं और वे लोगों को जल्‍दी माफ भी कर देती हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कई ऐसी महिलाएं भी होती हैं, जो बिना गलती के रोने लगती हैं. ऐसी महिलाएं बेहद कोमल हृदय वाली होती हैं। इनमें ममता कूट-कूटकर भरा होता है.

चाणक्य कहते हैं कि रोने वाली महिलाएं कभी किसी का भी दिल नहीं तोड़ती हैं. वे हमेशा दूसरों की भावनाओं का ख्‍याल रखती हैं. अगर इनके साथ कोई बुरा भी करता है तो भी ये उसको प्‍यार करती रहती हैं.