Chanakya Niti : भूलवश भी बच्चों के सामने न करें ये गलती, हो सकता है पछतावा
चाणक्य अनुसार ऐसा माना जाता है कि बच्चों के सामने बोलते समय व्यक्ति को अपने शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में बच्चों के सामने किन बातों का रखना चाहिए ध्यान आइए जानते हैं.
गलत शब्दों का न करें इस्तेमाल : घर के बड़े-बुजुर्गों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के सामने कोई भी अपशब्द इस्तेमाल न करें. माना जाता है कि बच्चा जो बचपन में सुनता है बड़े होकर वह उसी को फॉलो करता है. ऐसे में यदि आप गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं तो भविष्य में आपका बच्चा भी उसी शब्दों का इस्तेमाल करेगा, जिससे आपको शर्मिंदगी महसूस होगी.
अपने जीवन को रखें अनुशासित : चाणक्य अनुसार बच्चे अपने बड़ो की गतिविधियों को देखकर सीखते हैं. ऐसे में घर के बड़ों और माता-पिता को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह अपना जीवन अनुशासन के साथ जिएं. यदि वह अनुशासन का उदाहरण पेश करेंगे तो बच्चे भी उसका पालन करेंगे.
दूसरों का अपमान न करें : चाणक्य के अनुसार पति-पत्नि को कभी भी एक दूसरे को अपशब्द नहीं करना चाहिए और न ही एक दूसरे का अपमान करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों की नजर में उनका कोई सम्मान नहीं रह जाता है और वह भी फिर माता-पिता के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने लगते हैं.