महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानिए महत्व

महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानिए महत्व

इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार के दिन बहुत ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. दरअसल महाशिवरात्रि पर चंद्रमा, शनि और सूर्य ये तीन ग्रह कुंभ राशि में एक साथ रहते हुए त्रिग्रही योग का निर्माण करने वाले हैं.

जल्द ही शिव उपासना और आराधना का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था इसलिए महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के रूप में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार और व्रत 18 फरवरी, शनिवार को रखा जाएगा.

इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार के दिन बहुत ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. दरअसल महाशिवरात्रि पर चंद्रमा, शनि और सूर्य ये तीन ग्रह कुंभ राशि में एक साथ रहते हुए त्रिग्रही योग का निर्माण करने वाले हैं. महाशिवरात्रि पर तीन ग्रहों के संयोग कुछ राशि के जातकों पर सूर्य, शनि और महादेव की विशेष कृपा बरसेगी.

महाशिवरात्रि 2023 पूजा शुभ मुहर्त और त्रिग्रही योग

ज्योतिष गणना के मुताबिक 13 फरवरी 2023 से ग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनिदेव 17 जनवरी 2023 से कुंभ राशि की यात्रा पर हैं वहीं 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन चंद्रमा भी कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे. इस तरह के महाशिवरात्रि के दिन कुंभ राशि में तीन ग्रहों से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. इस तरह से कुंभ राशि में महाशिवरात्रि के दिन तीन प्रमुख ग्रहों का होना एक दुर्लभ संयोग है. इस दुर्लभ संयोग से भगवान शिव, शनिदेव और सूर्यदेव की विशेष कृपा रहेगी.

इन चार राशि वालों पर होगी भगवान शिव की विशेष कृपा

मेष राशि: इस राशि के जातकों के ऊपर महाशिवरात्रि के दिन बना त्रिग्रही योग किसी वरदान से कम नहीं है. मेष राशि के लोगों को भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आपकी कोई योजना जल्द ही पूरी होंगी जिसका इंतजार आपको कई महीनों से था. सभी तरह की खुशियां और लाभ मिलने के संकेत हैं. नौकरीपेशा जातकों को नए मौके मिलेंगे जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी के संकेत हैं. व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक अवश्य करें.

वृश्चिक राशि:त्रिग्रही योग से भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी. धन लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शुभ फलों की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन और लाभ की अच्छी संभावना है. भाग्य में बढ़ोत्तरी होने से रूके हुए हर कार्य पूरे होंगे. परिवार का अच्छा साथ मिलेगा. ऐसे में इस दिन भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र चढ़ाएं.

मकर राशि:मकर राशि वालों के लिए कुंभ राशि में सूर्य, शनि और चंद्रमा तीनों का एक साथ रहना शुभ परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा. इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. परिवार में सुख,शांति और संपन्नता बरकरार रहेगी. जिन जातकों का कोई अपना व्यापार है उनके लिए यह बहुत ही शुभ रहेगा. कोई अच्छी डील प्राप्त हो सकती है और मुनाफा हासिल हो सकता है.

कुंभ राशि:कुंभ राशि में शनि, सूर्य और चंद्रमा का त्रिग्रही योग कुंभ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. कुंभ राशि शनि की स्वयं की राशि है. इस राशि में तीन ग्रहों का योग बेहद शुभ रहेगा. अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. व्यापार , नौकरी और शिक्षा में आपको अच्छे रिजल्ट हासिल होंगे. धर्म-कर्म में आपकी विशेष रूचि रहेगी. विदेश यात्रा का अच्छा योग होने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी रहेगी.