Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इन रंग की साड़ियां भूल से भी न पहनें, हो सकता है नुकसान

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इन रंग की साड़ियां भूल से भी न पहनें, हो सकता है नुकसान

Karwa Chauth 2022: अमूमन हर महिला इस लाल रंग के कपड़े ही डालती हैं, लेकिन कुछ ऐसे रंगों को पहनने की भूल करती हैं, जो फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं. जानें आपको इस दिन किन रंगों में की साड़ी नहीं पहननी चाहिए.

करवा चौथ के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. हिंदू धर्म में ये महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल होता है. इस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसलिए ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत रखने वाली महिलाएं इस दिन सजने और सवरने का खास ध्यान रखती हैं. महिलाएं करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करती हैं. सीधे शब्दों में कहे तो इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. सुंदर दिखने के लिए महिलाएं आउटफिट, मेकअप, ज्वेलरी जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं. आउटफिट में अधिकतर साड़ियां पहनती हैं.

अमूमन हर महिला इस लाल रंग के कपड़े ही डालती हैं, लेकिन कुछ ऐसे रंगों को पहनने की भूल करती हैं, जो फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं. जानें आपको इस दिन किन रंगों में की साड़ी नहीं पहननी चाहिए.

काला रंग

हिंदू धर्म में त्योहार या किसी धार्मिक जश्न के दौरान काले रंग की चीजों का इस्तेमाल करने की मनाही होती है. इसी कारण करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार पर काले रंग की साड़ी या ऐसे किसी भी कपड़े को पहनने से बचना चाहिए. इस रंग की साड़ी को खास दिन पर पहनना अशुभ माना जाता है. शुभ कार्य में काला रंग पहनने से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए.

भूरा रंग

करवा चौथ पर भूरे रंग की साड़ियां भी नहीं पहननी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि भूरे रंग पर राहु केतु का प्रभाव होता है. राहु केतु की वजह से देवता भी कष्ट में आ जाते हैं. ऐसे में आप ब्राउन कलर की साड़ी को करवा चौथ पर पहनने से बचें. करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाओं को भूरे रंग के कपड़ों से दूरी बनानी चाहिए.

सफेद रंग

एक सुहागिन को भूल से भी करवा चौथ के मौके पर सफेद रंग के कपड़े नहीं पहननी चाहिए. अगर अलग दिखने के चक्कर में ऐसी भूल कर रही हैं, तो आप सबसे बड़ी गलती करने जा रही है. धार्मिक नजरिए से देखे, तो इससे फायदे के बजाय नुकसान झेलना पड़ सकता है.

नीला रंग

नेवी ब्लू कलर के कपड़ों से भी दूरी बनाना चाहिए, ये रंग भी पूजा के लिए शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन नेवी ब्लू कलर काफी डार्क होता है जिससे वह हल्का काला लगता है इसलिए करवा चौथ पर नेवी ब्लू कलर की साड़ी और कपड़े पहनने की मनाही होती है.

इन रंगों को चुन सकती हैं आप

आप इस दिन लाल ही नहीं हरा, पीला, पिंक और मरून कलर की साड़ी पहन सकती हैं. महिलाएं चाहे तो इस दिन ऑरेंज यानी संतरी रंग की साड़ी भी डाल सकती हैं.