YouTube Premium: सिर्फ Rs10 में 3 महीने देखें एड-फ्री Videos, ऐसे उठाएं फायदा

YouTube Premium: सिर्फ Rs10 में 3 महीने देखें एड-फ्री Videos, ऐसे उठाएं फायदा

YouTube Premium 10 Rupees: आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है, कंपनी अपने यूजर्स को सिर्फ 10 रुपये में एड-फ्री एक्सपीरियंस दे रही है. जानिए यूट्यूब प्रीमियम ऑफर की पूरी डीटेल.

YouTube Premium कंपनी की पेड सर्विस है लेकिन इस फेस्टिव सीजन कंपनी एक बहुत ही बढ़िया ऑफर लेकर आई है. बता दें कि वैसे तो यूट्यूब प्रीमियम खरीदना हो तो प्रतिमाह 129 रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अभी कंपनी सिर्फ 10 रुपये में तीन महीने के लिए प्रीमियम सर्विस दे रही है. क्या है यूट्यूब प्रीमियम का फायदा और क्या है 10 रुपये में 3 महीने का Youtube Offer सभी के लिए है? आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

ऐसे उठाए फायदा: 10 रुपये में सब्सक्रिप्शन के लिए आपका दोस्त आपको प्रीमियम सर्विस इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेज सकता है. इस ऑफर का फायदा केवल उन्हीं यूजर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने आज से पहले फ्री या फिर डिस्काउंट सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लिया है. ऑफर पीरियड खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रतिमाह 129 रुपये का चार्ज लगेगा और कंपनी ऑफर खत्म होने से 7 दिन पहले यूजर्स को इस बात से सूचित करेगी. सूचना मिलने के बाद यूजर्स कभी भी अपने सब्सक्रिप्शन को कैंसल कर सकेंगे.

YouTube Premium Price: बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम प्लान की कीमत 129 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है, बता दें कि ग्राहकों के लिए कंपनी के पास एनुअल सब्सक्रिप्शन भी है जिसकी कीमत 1290 रुपये ( इस हिसाब से प्रतिमाह का खर्च 107.5 रुपये) है. बता दें कि ये सबसक्रिप्शन खुद-ब-खुद रिन्यू नहीं होता है.

प्लान्स: अगर आपके घर में और भी लोग हैं जो आप ही के प्रीमियम सर्विस पर एड फ्री वीडियो देखने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी के पास एक फैमिली प्लान भी है जिसकी कीमत प्रतिमाह 189 रुपये है और ये एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ आता है. इस प्लान के साथ आप 5 मेंबर्स तक जोड़ सकते हैं जिनकी उम्र 13 से ज्यादा हो. ऐसे में इस प्लान में कुल 6 लोग प्रीमियम मेंबरशिप का लुत्फ उठा सकते हैं. सबसे सस्ता है स्टूडेंट प्लान जिसकी कीमत 79 रुपये प्रतिमाह है.