Google Docs में अब खुल जाएगी थर्ड पार्टी ऐप की फाइल, आया नया फीचर

Google Docs में अब खुल जाएगी थर्ड पार्टी ऐप की फाइल, आया नया फीचर

Google Docs में अब खोल सकते हैं थर्ड पार्टी ऐप की फाइल, इस नए फीचर से सारा काम आसान हो जाएगा.

Google ने अपने Docs ऐप को यूजर्स के लिए और भी ज्यादा बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए एक नया फीचर ऐड किया है. ये फीचर एक Smart Chips है जिसमें यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप का डेटा भी देख सकते हैं. कंपनी ने साल 2022 में स्मार्ट चिप्स फीचर की घोषणा की थी. लेकन इसकी शुरुआत अब की गई है. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर ये स्मार्ट चिप फीचर क्या है और इससे आपको क्या फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: Instagram की तरह ट्विटर पर भी मिलेगा Highlight फीचर, यूजर्स को ऐसे होगा फायदा

थर्ड- पार्टी Smart Chips फीचर कैसे काम करता है?

स्मार्ट चिप्स’ एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को डायरेक्ट Google डॉक्स में थर्ड-पार्टी ऐप्स से जरूरी डेटा एड, देखने देता है. इसे स्मार्ट कैनवस एक्सपेंशन के एक कंपोनेंट की तरह घोषित किया गया था और अब ये सभी के लिए शुरू कर दिया गया है.

थर्ड-पार्टी स्मार्ट चिप्स को ऐसे एम्बेड करें

  • थर्ड-पार्टी स्मार्ट चिप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Workspace Marketplace से पार्टनर का ऐड-ऑन इंस्टॉल करना होगा.
  • इसके अलावा, थर्ड-पार्टी के सोर्स से शेयर लिंक लें और इसे डॉक्यूमेंट में पेस्ट करें. इसके बाद टैब key पर क्लिक करें.
  • ये करने से आपके डॉक्यूमेंट में स्मार्ट चिप लगाई जाएगी और आप ऐप की जरूरी जानकारी और वर्क स्टेट्स को देख सकते हैं.

केवल इन यूजर्स को मिलेगा फीचर का फायदा

कंपनी के मुताबिक, गूगल स्मार्ट चिप्स फीचर गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स और पर्सनल गूगल अकाउंट यूजर्स के इस्तेमाल के लिए उपल्ब्ध है. वे जब चाहें इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं और लेटेस्ट फीचर का फायदा उठा सकते हैं. इससे पहले ये फीच कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया था. लेकिन अब ये हर यूजर्स के लिए उपलब्ध है और सब यूजर्स थर्ड-पार्टी स्मार्ट चिप्स को एम्बेड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल की टेंशन ऐसे हो जाएगी खत्म, इन लाइट से नहीं आएगा कोई खर्च