399 रुपये में ये कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा, साथ में फ्री कॉलिंग का भी फायदा

399 रुपये में ये कंपनी दे रही अनलिमिटेड डेटा, साथ में फ्री कॉलिंग का भी फायदा

Jio Fiber Plans: रिलायंस जियो के पास ना केवल प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए बल्कि ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कई शानदार प्लान्स हैं. हम आज आपको जियो के 399 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी देंगे.

Reliance Jio Fiber Plans: घर पर लगाना चाहते हैं नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आखिर 500 रुपये से कम कीमत में आपको किस कंपनी के प्लान में बढ़िया बेनिफिट्स मिलेंगे? तो आइए आपको 500 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले रिलायंस जियो फाइबर के 399 रुपये वाले प्लान के बारे में जानकारी देते हैं.

Jio Fiber 339 Plan Details

399 रुपये वाले रिलायंस जियो के इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है. जी हां, आपने सही पढ़ा अनलिमिटेड.

इस प्लान की खासियत सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि कॉलिंग भी है, आइए बताते हैं वो कैसे. बता दें कि इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा आपको मिलेगा.

लेकिन एक बात जो आपको जरूर ध्यान देनी चाहिए वह यह है कि इस प्लान के साथ आपको 30Mbps की स्पीड मिलेगी लेकिन ये स्पीड अपलोड और डाउनलोड दोनों ही स्थिति में एक समान रहेगी.

ये भी पढ़ें- हैकर से बचने के लिए ऐसे तैयार करें मजबूत पासवर्ड, नुकसान होने से बच जाएंगे आप

रिलायंस जियो के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत बेशक 399 रुपये है लेकिन रिचार्ज करते वक्त इस कीमत में जीएसटी (18 फीसदी) चार्ज भी अलग से जुड़ेगा जिसके बाद ये प्लान आपको लगभग 470 रुपये का पड़ेगा.
Jio 399 Plan

(फोटो- जियो डॉट कॉम)

Airtel Xstream 499 Plan
500 रुपये से कम कीमत में आने वाले इस एयरटेल प्लान के साथ कंपनी 40Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है. साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी फायदा दिया जाता है. इस प्लान की कीमत में भी जीएसटी शामिल नहीं है, जीएसटी के बाद इस प्लान की कीमत 588 रुपये तक पहुंच जाती है.
अंतर
रिलायंस जियो और एयरटेल के अगर प्लान्स की कीमतों के बीच का अंतर देखें तो 100 रुपये का अंतर है. वहीं, अगर स्पीड की बात करें तो जियो 30Mbps तो वहीं एयरटेल 40Mbps की स्पीड ऑफर कर रहा है, अगर आप ज्यादा स्पीड चाहते हैं तो आपको एयरटेल का प्लान पसंद आ सकता है लेकिन वहीं जो लोग अर्फोडेबल या फिर कह लीजिए सस्ते में ब्रॉडबैंड एक्सपीरियंस चाहते हैं उन्हें जियो का 399 रुपये वाला प्लान भी पसंद आ सकता है.