मालदीव में चिल करती नजर आईं तारा सुतारिया, एक्ट्रेस के इन बिकिनी लुक्स पर भी डालें एक नजर

मालदीव में चिल करती नजर आईं तारा सुतारिया, एक्ट्रेस के इन बिकिनी लुक्स पर भी डालें एक नजर

एक्ट्रेस तारा सुतारिया को घूमना काफी पसंद है और इसका सबूत वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करके देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां बिताती हुई नजर आईं. चलिए आपको तारा सुतारिया की लेटेस्ट मालदीव ट्रिप के बारे में बताते हैं.

एक्ट्रेस तारा सुतारिया को घूमना काफी पसंद है और इसका सबूत वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करके देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां बिताती हुई नजर आईं. एक्ट्रेस ने येलो कलर की बिकिनी में कई पोज दिए. तारा की खूबसूरती और मालदीव का बीच दोनों ही बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं. दरअसल, मालदीव गर्मियों में चिल करने के लिए बेस्ट जगह है और इंडियन स्टार्स यहां अक्सर ट्रिप के लिए पहुंचते हैं.

इस विदेशी जमीन पर यात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. चलिए आपको तारा सुतारिया की लेटेस्ट मालदीव ट्रिप के बारे में बताते हैं. साथ ही आप उनके कुछ पिछले बिकिनी लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

लेमन बिकिनी लुक में तारा लगी सुपर हॉट

गर्मी में चिल करने के लिए तारा ने मालदीव की ट्रिप का रुख किया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक नहीं कई तस्वीरें साझा की जिसमें वह लेमन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. सुपर हॉट तारा अपनी इन्हीं अदाओं से फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं. बीच ट्रैवल पर कूल और स्टाइलिश नजर आने के लिए तारा का ये बिकिनी लुक बेस्ट ऑप्शन है. आप इस चिक हॉल्टर बिकिनी सेट को बीच ट्रिप पर ट्राई कर सकती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by TARA