ताइवान जाने पर मिलेंगे 13 हजार रुपए! अब बैग पैक कीजिए और बस घूम आइए

ताइवान जाने पर मिलेंगे 13 हजार रुपए! अब बैग पैक कीजिए और बस घूम आइए

Taiwan Travel: कोरोना महामारी के बाद ताइवान अब देश में टूरिस्टों को लुभाने का प्रयास कर रहा है. ताइवान सरकार यहां घूमने आने वाले लोगों को पैसे देगी.

कोरोना महामारी के बाद ताईवान ने अपने टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए नया ऑफर निकाला है. ताइवान यहां घूमने आने वाले 5 लाख लोगों को 165 डॉलर यानी 13 हजार रुपए देगा. हाल ही में ताइवान सरकार ने इस पैकेज की घोषणा की है.

टूरिस्टों को पैसा इलेक्ट्रॉनिक रूप से या एकोमोडेशन, ट्रांस्पोर्ट या दूसरी खरीददारी पर छूट के रूप में दिया जा सकता है. बता दें कि ताइवान ने इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 5.3 बिलियन ताइवान डॉलर का प्लान बनाया है.

इस स्पेंडिंग प्लान में ट्रैवल एजेंसियों को कम से कम आठ पर्यटकों के समूह के लिए 10,000 ताइवान डॉलर और कम से कम 15 पर्यटकों के समूह के लिए 20,000 ताइवान डॉलर के प्लान को शामिल करने के लिए कहा गया है.

ताइवान ने पर्यटकों का स्वागत करने के लिए इस महीने हांगकांग और मकाऊ से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है. सरकार इस साल 60 लाख पर्यटकों को लुभाने का प्रयास कर रही है.