Chanakya Niti: जीवन में इनका मिल गया साथ तो सुधर जाएंगे बद से बदतर हालात, मिलेगी सफलता

Chanakya Niti: जीवन में इनका मिल गया साथ तो सुधर जाएंगे बद से बदतर हालात, मिलेगी सफलता

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार आप जिसके साथ उठते-बैठते हैं उसका प्रभाव भी आप की जिंदगी मे पड़ता है. यदि जीवन में कुछ खास लोगों का साथ आपको मिल जाए तो आपके बिगड़ते काम भी बनने लगते हैं. आइए जानते हैं जीवन में किनका साथ होता है फायदेमंद.

आचार्य चाणक्य और उनकी नीतियां आज के समय में भी बहुत प्रासंगिक मानी जाती हैं. जो भी व्यक्ति उनके द्वारा बताए गए नियमों का पालन करता है उन्हें अन्य के मुकाबले बहुत कम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपके दोस्त, संबंधि, परिवार तथा आप जिनके साथ भी रोजाना उठते बैठते हैं, वो अपकी जिंदगी को किसी न किसी तरह से प्रभावित करते हैं. हालांकि, कुछ का साथ लाभदायक तो कुछ आपको परेशानियों में भी डाल सकते हैं.

सभी के जीवन में सुख-दुख का साथ बना रहता है. कहा जाता है कि जिसके पास दु:ख बांटने के लिए साथी होता है उनको दर्द कम होता है, वहीं सुख को बांटने से खुशी दोगुनी हो जाती है. लेकिन, इन सबसे महत्वपूर्ण होता है वह साथी जिसके साथ आप सुख-दु:ख बांटते हैं. आइए जानते हैं जीवन में किनका साथ अधिक लाभकारी होता है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं

अच्छे दोस्त

जीवन में सच्चे और अच्छे दोस्त जिनके होते हैं उनकी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं. ये हमेशा आपका भला चाहते हैं और आपको गलत राह पर जानें से भी रोकते हैं. जो सच्चा साथी होता वो आपके हर सुख-दुख में साथ देता है और आपकी परेशानी को खुद से ज्यादा अहमियत देता है.

जीवनसाथी

कहा जाता है कि विवाह जन्म जन्मांतर का रिश्ता होता है. यदि आपका जीवनसाथी सुंदर, सुशील होने के साथ-साथ संस्कारी हो तो आप दोनों की जिंदगी सुखमय हो जाती है. आप पर आई कोई भी विपत्ती और मुसीबत में दोनों के साथ से परिस्थितियां आसानी से हल हो जाती हैं. अगर आपका जीवनसाथी अच्छा हो तो आने वाली पीढ़ियां तक बदल जाती हैं.

अच्छा पुत्र

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका पुत्र अपने कुल का नाम रौशन करें. यदि पुत्र को जीवन में सही दिशा मिल जाए तो वे न सिर्फ खुद नाम कमाते हैं बल्कि बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा भी बनते हैं. एक संस्कारी और अज्ञाकारी पुत्र परिवार की ताकत होता है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: कब और किस विधि से करें होलिका दहन की पूजा, जानें इसे जलाने के सभी जरूरी नियम