Vastu Tips: घर पर इन 5 शुभ चीजों को रहने पर हमेशा प्रसन्न रहती हैं मां लक्ष्मी

Vastu Tips: घर पर इन 5 शुभ चीजों को रहने पर हमेशा प्रसन्न रहती हैं मां लक्ष्मी

Vastu Tips in Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर पर कुछ चीजें रखी जाए तो हमेशा समृद्धि और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं घर पर ऐसी कौन-कौन सी चीजें रखी जाती हैं जिससे घर की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्ची बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसे घर पर रखने पर हमेशा सुख-सुविधा, सकारात्मकता और धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा जिन घरों का वास्तु अच्छा होता है वहां पर हमेशा सुख,शांति और समृद्धि बनी रहती है. वहीं इसके उलट अगर घर में कोई वास्तुदोष रहता है तो वहां पर हमेशा नकारात्मकता और दरिद्रता छाई रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर पर कुछ चीजें रखी जाए तो हमेशा समृद्धि और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं घर पर ऐसी कौन-कौन सी चीजें रखी जाती हैं जिससे घर की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्ची बनी रहती है.

धातु का हाथी और कछुआ

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार हाथी और कछुआ को बहुत ही पवित्र, शुभ, समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. हिंदूं धर्म में हाथी को भगवान के रूप में पूजा जाता है. वास्तु के अनुसार जिन घरों में पीतल या चांदी के धातु से बने हाथी या कछुआ रखा जाता है वहां पर हमेशा सकारात्मकता और समृद्धि बनी रहती है. शास्त्रों के अनुसार हाथी मां लक्ष्मी की सवारी और कछुए में स्वयं मां का वास होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने कछुए का अवतार धारण किया था.

घर पर बांसुरी रखना

वास्तुदोष को दूर करने के लिए बासुरी को बहुत ही कारगर माना जाता है. वहीं भगवान कृष्ण को बांसुरी बहुत ही प्रिय होती है. हिंदू धर्म में बांसुरी को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. बांसुरी के उपाय से कई तरह की समस्याओं को अंत हो जाता है. अगर घर में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो इससे मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को बांसुरी घर के पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. शिक्षा,व्यापार और दांपत्य जीवन में बाधाओं को दूर करने के लिए घर पर बांसुरी बहुत ही उपयोगी होता है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में बांसुरी रहती वहां पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है.

मां लक्ष्मी की फोटो

घर पर मां लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति रखने पर धन में वृद्धि और घर में हमेशा खुशहाली रहती है. जिन घरों में रोजाना मां लक्ष्मी समेत भगवान विष्णु की पूजा होती है वहां पर हमेशा धन की बर्षा होती है. इसके अलावा आय के देवता कुबेर की फोटो या तस्वीर रखने से व्यक्ति को धन का सुख प्राप्त होता है.

घर में शंख जरूर रखें

वास्तु शास्त्र और धार्मिक नजरिए से शंख को बहुत ही शुभ और वास्तु दोष को दूर करने में सहायक माना जाता है. जिन घरों में नियमित शंख की पूजा और ध्वनि की जाती है वहां पर सकारात्मकता हमेशा रहती है. शंख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय होता है. दक्षिणावर्ती शंख में मां लक्ष्मी का वास होता है और इसे घर में रखने से धन संबंधी परेशानियां फौरन दूर हो जाती हैं.

लाफिंग बुद्धा

वास्तु और फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने पर धन-धान्य की कोई भी कमी नहीं रहती है. लाफिंग बुद्धा को घर के उत्तर-पूर्व की दिशा को सबसे शुभ माना जाता है. जिन घरों में लाफिंग बुद्धा होता है वहां पर खुशहाली और समृद्धि आती है.