Holi 2023: होली की रात हनुमान जी हर लेंगे दु:ख, पलक झपकते पूरी होगी मनोकामना, जानें कैसे?
Holika Dahan 2023: फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन न सिर्फ होलिका बल्कि हनुमान जी की पूजा का बहुत भी बहुत ज्यादा महत्व है. होली पर हनुमत साधना का सरल उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
Holika Dahan 2023: देश की राजधानी दिल्ली के समय अनुसार इस बार होलिका दहन 07 मार्च 2023, मंगलवार के दिन किया जाएगा. रंगों के महापर्व होली के पहले की जाने वाली इस पूजा का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है. सनातन परंपरा में फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन किए जाने वाली होलिका पूजा के दिन हनुमान जी की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. चूंकि इस साल होलिका दहन भी बजंरगी के शुभवार यानि मंगलवार के दिन ही किया जा रहा है, ऐसे में इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होती हैं.
होली पर हनुमान जी की पूजा का उपाय
हनुमान जी की पूजा का सरल एवं सिद्ध उपायहोलिका दहन की रात हनुमत साधना को बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि यदि होलिका दहन वाले दिन कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान जी की चालीसा का सात बार पाठ करता है तो उसके सारे दु:ख दूर और जीवन से जुड़े सातों सुख प्राप्त होते हैं. हनुमान जी की पूजा का यह महाउपाय तन और मन से शुद्ध होकर लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठकर ही करें. इसके बाद हनुमान जी का चित्र पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखें और उसके आगे गाय के घी अथवा तिल के तेल का दीया जलाकर पाठ करें. इस उपाय को करते समय आपका मुंह पूर्व अथवा दक्षिण दिशा की ओर ही होना चाहिए.
पूजा में चढ़ाएं सिंदूर और पान
सभी संकटों से मुक्ति दिलाने वाले हनुमान जी की पूजा में सिंदूर और पान चढ़ाने का बहुत ज्यादा महत्व है. ऐसे में होली की रात हनुमत साधना करते समय इन दोनों चीजों को जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि हनुमान जी को चमेली के तेल के साथ सिंदूर चढ़ाने से जीवन के सभी दु:ख दूर और पान चढ़ाने से व्यक्ति की पैसों की किल्लत दूर होती है और जल्द ही धनवान हो जाता है. मान्यता है कि हनुमान जी की इन दो प्रिय चीजों को चढ़ाने वाले भक्त पर बजरंगी की पूरी कृपा बरसती है.
होली पर जपें हनुमान जी का ये चमत्कारी मंत्र
हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा करने के लिए मंत्र जप को महाउपाय माना गया है. ऐसे में होली की रात हनुमान जी की पूजा करते समय आपको उनके मंत्र का जप जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति होली की रात ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करता है तो उस पर अष्टसिद्धि के दाता श्री हनुमान जी की पूरी कृपा बरसती है और उसकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी हो जाती है.
इस चौपाई से मिलेगा सुख-संपत्ति और सेहत का वरदान
यदि इन दिनों आप जीवन से जुड़े किसी बड़े शारीरिक या मानसिक कष्ट से परेशान चल रहे हैं और तमाम इलाज करने के बाद भी आपको स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है तो इससे मुक्ति पाने के लिए आप होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा में नासै रोग हरे सब पीरा. जपत निरंतर हनुमत बीरा का पाठ विशेष रूप से करें. मान्यता है कि होलिका दहन की रात रुद्राक्ष की माला से इस चौपाई का जप करने पर सुख-संपत्ति और अच्छी सेहत का वरदान प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें:Holi 2023: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)