Amalaki Ekadashi 2023: आमलकी एकादशी पर इन नियमों की अनदेखी करते ही टूट जाता है व्रत
Amalaki Ekadashi 2023: फाल्गुन मास के शुक्लपक्ष में पड़ने वाली आमलकी एकादशी तिथि पर भगवान श्री विष्णु संग धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए, जानें सभी जरूरी नियम एवं महाउपाय.
Amalaki Ekadashi 2023: सनातन परंपरा में एकादशी तिथि का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि इस दिन जगत के पालनहार माने जाने वाले भगवान श्री विष्णु के लिए विशेष व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी, आंवला एकादशी या फिर रंगभरी एकादशी के रूप में जाना जाता है. इस पावन तिथि पर भगवान श्री विष्णु की पूजा के साथ आंवले के पेड़ की विशेष पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार इस साल आमलकी एकादशी का व्रत 03 मार्च को रखा जाएगा. आइए आमलकी एकादशी व्रत वाले दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा विधि, नियम और उससे जुड़े सरल सहज उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आमलकी एकादशी व्रत की पूजा के नियम एवं उपाय
- आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की विशेष पूजा का विधान है. ऐसे में इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा का पुण्यफल पाने के लिए विशेष रूप से आंवला आर्पित करें. मान्यता है कि आंवले से जुड़ा यह उपाय करने पर धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं.
- आमलकी एकादशी के दिन सिर्फ पजा-पाठ ही नहीं बल्कि दान-दक्षिणा का भी बहुत ज्यादा महत्व है. ऐसे में आमलकी एकादशी पर अपनी क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तमाम चीजों के साथ आंवला फल भी दान दें.
- आमलकी एकादशी के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों जैसे लहसुन, प्याज, दाल और मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. घर में यदि किसी ने एकादशी का व्रत नहीं भी रखा है तो भी इन चीजों का उसे सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस नियम की अनदेखी करने पर व्यक्ति को दु:ख और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.
- आमलकी एकादशी के दिन नाखून और बाल नहीं कटवाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और अशुभ फल प्राप्त होते हैं.
- आमलकी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते भूलवश भी नहीं तोड़ने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं और जीवन में बड़ी परेशानियां आती हैं.
- भगवान श्री विष्णु का आशीर्वाद की कृपा पाने के लिए आमलकी एकादशी पर उनके मंत्रो का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें –Holi 2023: होली पर इस रंग को चढ़ाते ही कान्हा बदल देंगे किस्मत, महादेव पूरी करेंगे मनोकामना
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)