सावन के तीसरे सोमवार पर बने 3 बड़े शुभ संयोग, महादेव को प्रसन्न करना है तो करें ये काम

सावन के तीसरे सोमवार पर बने 3 बड़े शुभ संयोग, महादेव को प्रसन्न करना है तो करें ये काम

आज सावन का तीसरा सोमवार होने के साथ-साथ अधिकमास का पहला सोमवार भी है. अधिकमास भगवान विष्णु को समर्पित हैं. ऐसे में आज विवि विधान से पूजा करने से महादेव के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

शिवभक्तों के लिए श्रावण मास बेहद खास माना जाता है. ये मास महादेव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान है. अगर आप पूरे मन से भगवान शिव की आराधना करेंगे और तो भोलेना की कृपा हमेशा आप पर बरसेगी. इस साल सावन में अधिकमास पड़ने के चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है. सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हुआ है जो 31 अगस्त तक चलेगा. यानी अधिकमास के चलते सावन 2 महीनों का होगा. इसमें कुल 8 सोमवार पड़ेंगे जिसमें से दो सोमवार बीत चुके हैं.

आज सावन का तीसरा सोमवार है. वहीं अधिकमास भी 18 जुलाई से शुरू हो गया है. इस लिहाज से ये अधिकमास का पहला सोमवार भी है. अधिकमास 16 अगस्त को खत्म होगा. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को और अधिकमास भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार यानी आज पूजा करने से महादेव के साथ-साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. साथ ही आज 3 बड़े संयोग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है.

तीन बड़े शुभ संयोग

सावन के तीसरे सोमवार यानी 24 जुलाई को शिव योग और रवि योग बन रहे हैं जो शिभक्तों के लिए बेहद शुभ हैं. मान्यता है कि रवि योग में अशुभ समय भी शुभ समय में बदल जाता है. यही वजह है कि इसे शिवभक्तों के लिए अमृतकाल के रूप में कहा जा रहा है. वहीं शिव योग रुद्राभिषेक के लिए काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा आज सिद्ध योग भी है. ऐसे में भगवान शिव की आराधना करने से पूजा का फल कई गुना अधिक बढ़ जाएगा.

रवि, शिव और सिद्ध योग का शुभ मुहूर्त

  • रवि योग 24 जुलाई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू हो गया है जो रात को 10 बजकर 12 मिनट तक चलेगा.
  • वहीं शिव योग 23 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से शुरू हो गया है जो 24 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
  • सिद्ध योग 24 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से शुरू होगा जो पूरी रात रहेगा.

ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न

  • सावन के तीसरे पर विधि विधान से पूजा करने के साथ ही दान का काफी महत्व है. इस दिन दान करने से आप भोलेनाथ के साथ-साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं. इस दिन अपने सामर्थ्य के मुताबिक दान कर सकते हैं. इसके अलावा आप काला तिल, नमक,जैसी चीजें भी दान कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आज शिवलिंग के रुद्राभिषेक से भी खास फल मिलेगा. आज कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • आज भगवान शंकर को दूध, दही और मेवे से बनी ठंडाई भी अर्पित कर सकते हैं. इसके साथ ही आप मौसम का कोई भी मीठा फल भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं.