Ganesha Puja Tips: बुधवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बरसता है गणपति का आशीर्वाद

Ganesha Puja Tips: बुधवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बरसता है गणपति का आशीर्वाद

गणपति बप्पा की साधना जीवन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर करके हर काम को शुभ और सफल बनाती है. ऐसे ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा का सरल एवं सिद्ध उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता या फिर ग्रह विशेष से जुड़ा होता है. सनातन परंपरा में बुधवार का दिन ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से प्रथम पूजनीय माने जाने वाले भगवान गजानन की पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन से जुड़े सभी संकट दूर और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. किसी भी कार्य की शुरुआत करते समय जिस गणपति की पूजा जरूरी मानी गई है और जिसकी कृपा से सारे काज सफल होते हैं आइए उन्हें प्रसन्न करने के पांच सरल उपाय जानते हैं.

1. गणपति को चढ़ाएं सिंदूर

बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और बप्पा का आशीर्वाद बरसता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार गणपति ने सिंदूरी रंग के राक्षस का वध करने के बाद उसे अपने शरीर पर रगड लिया था, तभी से गणपति को सिंदूर अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है.

2. पूजा में जरूर चढ़ाएंं सुपाड़ी

गणपति की पूजा में सुपाड़ी का बहुत महत्व है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि गणपति की मूर्ति न हो तो आप पूजा की सुपाड़ी को भी गणपति मानकर भी उनकी साधना कर सकते हैं. इसी प्रकार आप गणपति की मूर्ति की पूजा करते समय पूजा की दो सुपाड़ी को कलाई नारा से लपेट कर उनके साथ उनकी पत्नियों यानि ऋद्धि और सिद्धि को भी साथ पूजा कर सकते हैं. इस उपाय को करने से गणपति शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं.

3. गणपति को जरूर चढ़ाएं ये फल

भगवान गणपति को सभी फलों में केला बहुत ज्यादा प्रिय है. हिंदू मान्यता के अनुसार जब भगवान शिव ने अनजाने में गणेश जी का सिर काट दिया था तो माता पार्वती के अनुरोध पर उनके सिर पर हाथी का सिर लगाकर जीवित किया था. चूंकि हाथी को केला बहुत प्रिय होता है, ऐसे में गणपति को प्रसन्न करने के लिए आज बुधवार को उनकी पूजा में केला जरूर चढ़ाएं.

4. मोदक से पूरी होगी मनोकामना

हिंदू मान्यता के अनुसार कोई भी पूजा बगैर भोग लगाए अधूरी मानी जाती है क्योंकि ईश्वर को भोग लगाने के बाद ही वह साधक को प्रसाद रूप में प्राप्त होता है. ऐसे में आज गणपति को पूजा में उनका प्रिय भोग यानि मोदक या फिर मोतीचूर का लड्डू जरूर चढ़ाएं.

5. पूजा में जरूर चढ़ाएं दूर्वा

गणपति की पूजा जिस चीज के बगैर अधूरी मानी जाती है वो दूर्वा. हिंदू मान्यता के अनुसार दूर्वा एक ऐसी चीज है जो हर जगह आसानी से मिल जाती है. ऐसे में यदि आपके पास गणपति की पूजा करने के लिए कुछ भी नहीं है तो आज गणपति को सिर्फ हरी दूर्वा चढ़ाकर उनसे बुद्धि, धन, वैभव आदि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें बजरंगी की पूजा विधि और महाउपाय

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)