Navratri: इस दिन मनाई जाएगी अष्टमी, जानिए कब है शुभ मुहूर्त

Navratri: इस दिन मनाई जाएगी अष्टमी, जानिए कब है शुभ मुहूर्त

मान्यता है कि अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों का आशीर्वाद देती हैं. क्योंकि कन्याओं का मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है.

शायद ये बात बहुत कम लोग जानते हैं हर साल 4 बार नवरात्रि का त्योहार आता है. इनमें दो नवरात्रि गुप्त होते हैं. हालांकि, शारदीय नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. नवरात्रि के 9 दिनों में लोग मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा करते हैं. इसके अलावा, लोग मां दुर्गा के व्रत को भी करते हैं. बता दें कि अष्टमी या नवमी वाले दिन कन्या पूजन करने के बाद नवरात्रि के व्रत को खोला जाता है. गौर हो कि इन दोनों दिनों का बहुत महत्व है. इसी कारण नवरात्रि की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जानते हैं. आपको बताते हैं कि इस बार अष्टमी कब मनाई जाएगी और इसका क्या महत्व है.

सोमवार को मनाई जाएगी अष्टमी

बता दें कि शरद नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी यानि महाअष्टमी तिथि 2 अक्तूबर को शाम 6 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी. अष्टमी तिथी इसके अगले दिन यानी 3 अक्तूबर को शाम 4 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी. महाअष्टमी की पूजा सोमवार 3 अक्टूबर 2022 को ही की जाएगी. जानकारी दे दें कि जिन लोगों ने केवल पहला व आखिरी व्रत किया है. अगर उनके घरों में अष्टमी का पूजन होता है तो उन्हें सप्तमी तिथि के दिन ही व्रत करके कन्या पूजन करना चाहिए.

क्या है दुर्गा अष्टमी का महत्व

दुर्गा अष्टमी वाले दिन देवी महागौरी का पूजन किया जाता है. इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है. अष्टमी वाले दिन कन्या पूजन के लिए 2 से लेकर 10 वर्ष की कन्याओं को देवी का स्वरूप मानते हुए बोजन करवाया जाता है.ये भी मान्यता है कि अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

ये है दुर्गा अष्टमी का शुभ मूहुर्त

सोमवार को दुर्गा अष्टमी वाले दिन रवि योग और शोभन योग बन रहे हैं. बताया जाता है कि ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. इस दिन रवि योग देर रात 12 बजकर 25 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. जबकि शोभन योग सुबह से लेकर दोपहर 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.

( इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. TV9 Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)

नवरात्रि की खबर यहां पर देखे.