‘ब्यूटी क्वीन’ आलिया के गाउन में क्या है खास, कीमत देख हो जाएंगे हैरान

‘ब्यूटी क्वीन’ आलिया के गाउन में क्या है खास, कीमत देख हो जाएंगे हैरान

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आउटफिट, हील्स और एसेसरीज को कैरी करना बेस्ट रहता है. ब्यूटी में चार चांद लगाने के लिए गाउन भी एक बढ़िया ऑप्शन है. यहां हम ब्यूटी क्वीन आलिया के गाउन की बात कर रहे हैं जो बेहद खास है और इसकी कीमत जान चौंक जाएंगे आप.

ब्यूटीफुल दिखने के लिए बालों के स्टाइल से लेकर फुटवियर हर चीज का खास ध्यान रखना चाहिए. इसमें मेकअप भी शामिल होता है पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो लुक को सबसे अलग बना सकती हैं. इन्हीं में से अलग स्टाइल वाले आउटफिट है जो किसी को भी शानदार लुक दे सकता है. यहां हम ब्यूटी क्वीन आलिया भट्ट के ग्रीन कलर के गाउन का जिक्र कर रहे हैं जिसकी कीमत हैरान करने वाली है. आलिया भट्ट भले ही क्यूट स्माइल के लिए मशहूर हो पर उन्हें ब्यूटी क्वीन भी पुकारा जाता है.

इस आलिया ने ग्रीन कलर का कट-आउट पहने हुए इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रुपये है. ये गाउन Remi Lurex Georgette का है जिसकी यूरो में कीमत 1965 है और भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब 172032 रुपये बताई जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt