तेज चलने वाले लोग होते हैं रिस्क टेकर्स! चलने के स्टाइल से भी जानिए पर्सनालिटी
किसी इंसान के वॉकिंग स्टाइल से उसकी पर्सनालिटी के बारे में पता लगाने वाला सबसे पहला शोध जर्मनी में जन्ममनोवैज्ञानिक वर्नर वोल्फ द्वारा 1935 में प्रकाशित किया गया था.
Personality Development: आपके चलने का तरीका भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताता है. स्ट़डी के मुताबिक, आपके चलने और जमीन पर पैर रखने के तरीके के साथ-साथ स्पीड भी हमारी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ कह देती है. हम सभी का अपना एक अलग चलने का तरीका है. हमारे फोन पकड़ने का तरीका, आंखों का कलर और सोने का तरीका- ये सब हमारी पर्सनालिटी के बारे में बताता है. मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक, किसी इंसान के चलने का तरीका इसके बारे में भी पता लगाने में मदद कर सकता है कि ऐसे लोग दुनिया से क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
किसी इंसान के वॉकिंग स्टाइल से उसकी पर्सनालिटी के बारे में पता लगाने वाला सबसे पहला शोध जर्मनी में जन्ममनोवैज्ञानिक वर्नर वोल्फ द्वारा 1935 में प्रकाशित किया गया था. उसके बाद से चलने के तरीकों से लोगों की पर्सनालिटी के बारे में पता लगाने को लेकर तमाम शोध हो चुके हैं. आइए जानते हैं कि आपके चलने के तरीके से पर्सनालिटी के बारे में क्या पता चलता है.
तेजी से चलना
तेजी से चलने वाले लोग एक्ट्रोवर्ट, नए अनुभवों को लेकर उत्सुक और सजग होते हैं. तेज चलने वाले लोग रिस्क उठाने में जरा भी नहीं कतराते हैं. ऐसे लोगों में साहस सामान्य से ज्यादा रहता है. ऐसे लोग परेशानी वाला जीवन जीने के पक्ष में नहीं रहते हैं. ऐसे लोगों में काफी एनर्जी पाई जाती है.
धीरे चलने वाले लोग
धीरे चलने वाले लोगों की पर्सनालिटी ऐसी होती है कि वह हद से ज्यादा सावधान रहते हैं. ऐसे लोग अपनी भावनाओं को कम व्यक्त करते हैं. धीमी गति से चलने वाले लोग आमतौर पर आत्म-केंद्रित होते हैं. ऐसे लोग अपनी एक्सट्रा एक्टिविटी में लगे रहते हैं. लेकिन इन लोगों की पर्सनालिटी में खास बात यही है कि ये लोग काफी रिलैक्स रहते हैं.
पैरों को घिसकर चलना
ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये बेहद चिंतित होते हैं. ऐसे लोग अपनी पुरानी बातों में इतना उलझे रहते हैं कि वे इससे जल्दी बाहर नहीं आ पाते हैं. इन लोगों में रोजमर्रा का काम करने में एनर्जी की कमी देखी जाती है.