लंबे बालों का रखती थी शौक, यही बन गई मौत की वजह… 13 साल की लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ?

बिहार के गोपालगंज में लंबे बालों के कारण नाबालिग लड़की की मौत हो गई. हादसा भी ऐसा, जिसे सुनकर कोई भी विश्वास नहीं करेगा. कैसे लंबे बाल किशोरी की मौत का कारण बने चलिए जानते हैं इसे विस्तार से. यकीन मानिए जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
बाल हमारी सुंदरता की निशानी होते हैं. किसी को छोटे बाल रखना पसंद होता है तो कोई घने लंबे बाल रखने का शौकीन होता है. बिहार के गोपालगंज में 13 साल की लड़की को भी लंबे बाल रखने का शौक था. लेकिन एक दिन यही उसकी मौत की वजह बनेंगे, शायद उसने भी कभी सपने में भी सोचा न होगा. लड़की गैस चूल्हा ऑन कर रही थी. जैसे ही उसने माचिस जलाई, चूल्हे से आग की लपटें निकलीं. उसके बाल आग की चपेट में आ गए और चंद मिनटों में वो झुलस गई.
आनन-फानन में लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव की है. यहां गैस सिलेंडर से आग लगने के बाद 13 साल की रवीना कुमारी बुरी तरह झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार, रवीना चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा ऑन कर रही थी. जैसे ही उसने माचिस जलाई, गैस चूल्हे से निकली आग की लपटों ने उसके बाल और कपड़ों को चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से झुलसने के बाद, रवीना को तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रवीना को लंबे बाल रखने का शौक था
ये भी पढ़ें
रवीना के पिता रवि प्रसाद ने बताया कि इस घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है. रवीना की मौत से परिवार और गांव में गहरा दुख है. परिजनों ने बताया कि रवीना को लंबे बालों का बहुत शौक था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यही उसकी जान का कारण बन जाएगा. इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसको लेकर सावधानी बरतने की लोगों से अपील की है.
गैस चूल्हा जलाते समय रहें सावधान
गोपालगंज पुलिस और अग्निशमन विभाग हादसे के कारणों की पूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि गैस चूल्हे का इस्तेमाल करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. विशेष रूप से यदि किसी के बाल लंबे हों तो सतर्क रहें और बचाव के उपाय करके गैस चूल्हे के पास जाएं. वहीं, आग के पास कोई भी काम करते हुए सूती कपड़ा पहनकर रहना सर्वाधिक सुरक्षित रहता है.