बस्तर में नेताओं की हत्या पर DGP ने NIA को लिखा पत्र, BJP बोली-यह राजनीतिक हत्याकांड
इस हमले को लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि लोकतंत्र में अलोकतांत्रिक तरीके का इस्तेमाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराना कायरता है
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा है. बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधियों की हत्या मामले में उन्होंने एनआईए से जांच का अनुरोध किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन जनप्रतिनिधियों की नक्सलियों ने हत्या की है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से वो बौखलाहट में हैं. वह अब जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.
वहीं, इस हमले को लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि लोकतंत्र में अलोकतांत्रिक तरीके का इस्तेमाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराना कायरता है.सरकार ने इस प्रकार की हरकत कर बता दिया है कि वह विपक्ष से कितनी डरी हुई है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल याद रखें छत्तीसगढ़ बनने के तुरंत बाद प्रथम तीन वर्षों में कांग्रेस की हत्यारी सरकार को जनता ने 15 वर्ष तक सत्ता से दूर कर दिया था इस समय जनता हमेशा हमेशा के लिए आपको छत्तीसगढ़ से बाहर कर देगी. आपने बस्तर से राजनीतिक हिंसा शुरू की है. हम आज वही पहुंचकर चुनौती देंगे और कल पूरे छत्तीसगढ़ की जनता इस राजनीतिक हत्याकांड के विरोध में छत्तीसगढ़ जाम रखेगी.
चाकु गोदकर बीजेपी नेता की कर दी गई थी हत्या
बता दें कि बीते 5 फ़रवरी को नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी. बीजेपी नेता का नाम नीलकंठ कमेम(BJP leader Neelkanth Kamem) था. वह बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पद पर थे. नीलकंठ कमेम अपने परिवार सहित रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. इसी दौरान नक्सली बिना वर्दी में समारोह में घुस गए और दिनदहाड़े भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले के दौरान नक्सलियों ने जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूट लिए षथे. शहीद होने वाले जवान आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के ई कम्पनी के जवान थे.