आरा कोर्ट के पास हत्या आरोपी पर फायरिंग, पेशी पर पहुंचे बुजुर्ग के कान में लगी गोली
बिहार के आरा में सिविल कोर्ट के सामने दिनदहाड़े गोली चली है. यहां तारीख पर पहुंचे 62 वर्षीय हत्या आरोपी बुजुर्ग पर बदमाशों ने फायर कर दिया. बदमाशों ने उनपर पांच गोलियां चलाई. एक गोली बुजुर्ग के कान में लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाश की पहचान करने का दावा कर रही है.
बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. उन्हें पुलिस का डर नहीं है. आरा सिविल कोर्ट के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े तारीख पर आए एक हत्या आरोपी बुजुर्ग पर गोली चला दी. बदमाशों ने अपराधी पर पांच गोलियां चलाई. एक गोली बुजुर्ग के कान में लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग की हालत गभीर बताई जा रही है. दरअसल गुरुवार को बिहार के आरा सिविल कोर्ट के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो बाइक पर सवार चार से ज्यादा की संख्या में आए अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
बदमाशों ने बुजु्र्ग पर पांच फायर किया. इस दौरान एक गोली बुजुर्ग के कान में लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. घायल बुजुर्ग आरा सिविल कोर्ट में हत्या मामले में नामजद आरोपी है. गुरुवार को कोर्ट में तारीख पर आया था इसी बीच हथियार बंद बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी. मामला नगर थाना क्षेत्र के आरा सिविल कोर्ट कैंपस के ठीक सामने की है. घायल बुजुर्ग की पहचान 62 वर्षीय गोपाल चौधरी के रूप में हुई है.
हत्या आरोपी को लगी गोली
घायल उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्वर्गीय डिग्री चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र गोपाल चौधरी हैं. बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. कोर्ट कैंपस के ठीक सामने हुई गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
एसपी ने कहा अपराधी की हो गई है पहचान
घायल बुजुर्ग गोपाल चौधरी के बेटे गौतम चौधरी ने बताया कि 2016 में बेलाउर के हेमंत चौधरी हत्या मामले में आरोपित हैं. उस केस में तारीख पर कोर्ट आये थे. काम खत्म होने के बाद जैसे ही बाहर निकले वैसे ही 5 से 6 की संख्या में हथियार के साथ आए बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली पिताजी को गोली लगी है. वहीं मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिन्हें गोली लगी है वह 2016 में मर्डर के मामले में नामजद आरोपी है. कोर्ट में तारीख पर आए थे उनपर गोली चली है. गोली मारने वाले दो अपराधी की पहचान हो गई है. रंजीत और बुटन चौधरी की आपसी लड़ाई में ये गोली चली है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.