यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ नकल भी शुरू, शहर-शहर से निकल रहे ‘मुन्नाभाई’

यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ नकल भी शुरू, शहर-शहर से निकल रहे ‘मुन्नाभाई’

UP Board Exam 2023 के दौरान नकल की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई सेंटर्स पर एग्जाम के दौरान मुन्ना भाई पकड़े गए हैं, जो एग्जाम देने पहुंचे थे. आइए जानते हैं कहां-कहां मुन्ना भाई पकड़े गए हैं.

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की आज से शुरुआत हो गई है. Board Exam की शुरुआत के साथ ही नकल की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. राज्य के कई शहरों से ‘मुन्ना भाई’ पकड़े जा रहे हैं, जो किसी दूसरे उम्मीदवार की जगह खुद बैठकर एग्जाम दे रहे थे. हालांकि, इससे पहले की वह पूरा पेपर लिख पाते निरीक्षकों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया. UP Board Exam दो पालियों में करवाया जा रहा है. पहली पाली का एग्जाम खत्म हो चुका है और अब दूसरी पाली की परीक्षा की शुरुआत होने वाली है.

यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, पहली पाली के एग्जाम सुबह 8 से दिन के 11 बजे तक करवाए जा रहे हैं. वहीं, अगर दूसरी पाली की बात करें, तो इसका आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होने वाला है. UP Board Exam 2023 को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई सारे एग्जाम सेंटर्स को संवेदनशील और अति संवेदनशील भी घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश के 936 एग्जाम सेंटर्स संवेदनशील और 242 अति संवेदनशील घोषित हो चुके हैं. इन एग्जाम सेंटर्स पर कड़ी निगरानी की जा रही है.

कहां-कहां पकड़े गए मुन्ना भाई?

मथुरा जिले के थाना कोसीकला इलाके स्थित एक इंटर कॉलेज में बोर्ड एग्जाम के दौरान मुन्ना भाई पकड़ा गया. हिंदू इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई को दबोचा गया. कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आरिफ नाम का युवक अपने भाई साहिल की जगह बैठकर 10वीं का पेपर दे रहा था. इसी दौरान निरीक्षण के लिए टीम आई और उसने आरिफ को पकड़ा. इस फर्जी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पूर्वी यूपी के गाजीपुर जिले में शांति निकेतन इंटर कॉलेज जेवल में दो लोगों को पकड़ा गया है, जो दूसरे छात्रों की जगह बैठकर एग्जाम दे रहे थे. इन दोनों को जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा. फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. जिला अधिकारी आर्यका आखौरी ने बताया कि आज उनके द्वारा शांति निकेतन इंटर कॉलेज जेवल में उनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था और इसी दौरान 2 लोग पकड़े गए जो दूसरे की स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. इसके बाद उन लोगों को प्रशासन के हवाले किया गया जिसमें से एक फरार हो गया जबकि दूसरे को थाने के हवाले किया गया.

वहीं, हरदोई जिले के बिलग्राम में भी मुन्ना भाई को दबोचा गया है. दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवक को दस्तावेजों के जरिए पकड़ा गया. दरअसल, एडमिट कार्ड और आधार कार्ड का मिलान किया गया, लेकिन जब दोनों का मेल नहीं हुआ तो युवक पर संदेह हुआ. इसके बाद युवक एग्जाम सेंटर से भागने लगा, फिर पुलिस ने उसे दौकड़ाकर पकड़ा. पकड़े गए युवक की पहचान कन्नौज निवासी अनवर के तौर पर हुई है. उसे पूछताछ के लिए बिलग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया है.