Delhi Farmer Protest: मान ली गई किसानों की मांग, खत्म किया धरना; बॉर्डर पर अब भी लगा जाम

Delhi Farmer Protest: मान ली गई किसानों की मांग, खत्म किया धरना; बॉर्डर पर अब भी लगा जाम

संसद मार्च पर निकले किसानों का धरना खत्म हो गया है. किसान नोएडा एक्सप्रेस-वे से हट रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन लोगों को आश्वासन दिया गया है कि एक हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी, जो हमारी दिक्कतों का समाधान करेगी.

संसद मार्च पर निकले किसानों का धरना खत्म हो गया है. किसान नोएडा एक्सप्रेस-वे से हटने लगे हैं. किसानों का कहना है कि उन लोगों को आश्वासन दिया गया है कि एक हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी, जो हमारी दिक्कतों का समाधान करेगी. हालांकि, अभी भी नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी जाम लगा हुआ है. गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. किसानों का धरना खत्म होने के बाद नोएडा पुलिस की अब पहली प्राथमिकता जाम को खत्म करा रास्ते क्लीयर कराना है. चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज पुल, डीएनडी फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल, अट्टा चौक और रजनीगंधा चौक पर गाड़ियां अभी भी जस की तस खड़ी हैं. राहगीर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.

खबर अपडेट की जा रही है.