मिनी पाकिस्तान बन रहा वेस्टर्न UP, सपा के लोग ला रहे जिन्ना वादी सोच…संगीत सोम का आरोप
समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन रहा है. यूपी के अंदर समाजवादी लोग जिन्ना वादी सोच लेकर आ रहे हैं. संगीत सोम ने यह भी कहा पाकिस्तान की स्थिति अखिलेश यादव नहीं समझ रहे हैं, पाकिस्तान में भुखमरी से लोग मर रहे है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व विधायक संगीत सोम का गुरुवार को भड़काऊ बयान सामने आया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन रहा है. यूपी के अंदर समाजवादी लोग जिन्ना वादी सोच लेकर आ रहे हैं. संगीत सोम ने यह भी कहा पाकिस्तान की स्थिति अखिलेश यादव नहीं समझ रहे हैं, पाकिस्तान में भुखमरी से लोग मर रहे है. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव आप और आपके चेले जिन्नावादी सोच छोड़ो. प्रदेश के अंदर तुष्टीकरण की राजनीति बंद करो.
साथ ही कहा कि प्रदेश के अंदर जिस तरह से जातिवाद का माहौल समाजवादी लोग बढ़ा रहे हैं, उस पर ध्यान दो. अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश के अंदर आपका बुरा हाल होता जा रहा है. आपको बता दें कि पूर्व विधायक अपने विवादित बयानों के चलते लगातार विवादों में बने रहते हैं. बीती 25 जनवरी को ही एक विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने से जुड़े एक मामले में पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम को बरी किया गया था.
“समाजवादी लोग जिन्ना वादी सोच लेकर आ रहे हैं”
मेरठ के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा “पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन रहा, अखिलेश यादव आप और आपके चेले जिंदाबाद सोच छोड़ो और प्रदेश के अंदर तुष्टीकरण की राजनीति बंद करो” @SangeetSomBJP pic.twitter.com/bp58DDmK7r
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) February 9, 2023
भड़काऊ भाषण मामले में बरी हुए थे बरी
विशेष न्यायाधीश मयंक जायसवाल ने इस मामले में संगीत सोम को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था. शिवसेना के तत्कालीन जिला अध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, संगीत सोम ने अप्रैल, 2008 में जिले के खतौली कस्बे में एक जनसभा के दौरान बाल ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था.
जानें कौन हैं संगीत सोम?
आपको बता दें कि अपने बयानों से सुर्खियों में छाए रहने वाले संगीत सोम ने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीएसपी का दामन थाम कर कर थी. साल 2007 के चुनाव में बीएसपी ने उन्हें मेरठ की सरधना सीट से टिकट दिया था. इसके बाद संगीत सोम बीजेपी में शामिल हो गए. साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने संगीत सोम को टिकट नहीं दिया. जिसके बाद सोम ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया.