कोटा में गायब हो रहे कोचिंग छात्र, 8 दिनों में दो लापता… ढूंढने में पुलिस के छूट रहे पसीने

कोटा में गायब हो रहे कोचिंग छात्र, 8 दिनों में दो लापता… ढूंढने में पुलिस के छूट रहे पसीने

राजस्थान के कोट में पुलिस और प्रशासन पहले ही छात्र-छात्राओं के खुदकुशी के मामलों में कमी लाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में अब एक और बड़ी समस्या सामने आई है. पिछले 8 दिनों में कोटा से 2 छात्र लापता हो गए हैं जिन्हें पुलिस खोजने में नाकाम रही है.

राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों की खुदकुशी के बाद अब लापता होने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले आठ दिनों के अंदर ही कोटा से दो कोचिंग छात्र लापता हो गए हैं. इससे कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ छात्र व परिजनों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. आठ दिन पहले लापता हुए छात्र का पता अभी तक नहीं चला और अब एक और छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है.

पूरी घटना कोटा शहर के जवाहर नगर इलाके की है जहां एक और कोचिंग छात्र लापता हो गया है. मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाले कोचिंग छात्र रचित आठ दिन पहले लापता हुआ था . इधर, रविवार को यूपी के बुलन्दशहर निवासी कोचिंग छात्र पीयूष कपासिया के लापता होने की खबर भी सामने आई है. यह छात्र भी पिछले 6 दिनों से लापता है, लेकिन जवाहर नगर पुलिस ने इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी. दोनों ही मामलों में परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है. अब तक पुलिस दोनों छात्रों को तलाश करने में असफल रही है.

दो साल से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था पीयूष

बुलन्दशहर (यूपी) के दुर्गापुरम पन्नी नगर थाना कोतवाली निवासी महेशचंद ने बताया कि उनका बेटा पीयूष कपासिया इन्द्रा विहार के हॉस्टल चंद्रकला से 13 फरवरी से लापता है. पीयूष कोटा में एक नामी कोचिंग सेंटर से पिछले 2 साल से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा है. अंतिम बार पीयूष ने अपनी मां से 42 सेकंड बात की थी. जिसमें सामान्य बातचीत हुई थी. बाद में जब उसकी मां द्वारा बच्चे के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया. मां के द्वारा कई बार फोन करने पर भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो उसकी मां और परिजन चिन्ता में आ गए. कुछ समय बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.

पुलिस नहीं कर रही है सहयोग- पीयूष के परिजन

पिता महेशचंद का कहना है कि हम रोज थाने जा रहे है. पुलिस ने केस दर्ज करके सामान्य सहयोग किया है, लेकिन पुलिस को जितना सहयोग करना चाहिए वैसा सहयोग हमें नहीं मिल पा रहा है. हमें पता चला है कि वो 13 फरवरी को दोपहर बाद कोटा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. उसके हाथ में एक बैग पैक और एक चॉकलेटी रंग का लैदर बैग था.