बादल परिवार की बढ़ेगी मुश्किलें, पंजाब सरकार 2015 गोलीकांड का चार्जशीट लेकर जल्द जाएगी कोर्ट

बादल परिवार की बढ़ेगी मुश्किलें, पंजाब सरकार 2015 गोलीकांड का चार्जशीट लेकर जल्द जाएगी कोर्ट

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें बढ़ना तय है. भगवंत मान कैबिनेट में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वे जल्द ही कोर्ट में बहिबल कलां पुलिस गोलीबारी घटना को लेकर चार्जशीट दाखिल करेंगे.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें बढ़ना तय है. राज्य सरकार 2015 में बहिबल कलां पुलिस गोलीबारी घटना के संबंध में अदालत में जल्द ही आरोपपत्र दाखिल करेगी. इस घटना में दो सिख प्रदर्शनकारी मारे गए थे. आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने बुधवार को यहां हुई एक बैठक में कौमी इंसाफ मोर्चा को इसकी जानकारी दी. मंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि राज्य सरकार बहिबल कलां गोलीबारी घटना के संबंध में अदालत में जल्द ही एक चालान दाखिल करेगी.

कोटकपूरा में 2015 में पुलिस गोलीबारी घटना मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 24 फरवरी को फरीदकोट में एक अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और अन्य का नाम शामिल था. एसआईटी ने दावा किया कि सिख प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के पीछे बादल परविवार का हाथ था, और सीएम और वरिष्ठ मंत्री के आदेश पर पुलिस ने गोली चलाई थी.

ये भी पढ़ें:कौन हैं 30 साल से सजा काट रहे बंदी सिंह, पंजाब में जिनकी रिहाई की हो रही मांग

पंजाब एसआईटी ने फाइल की 7000 पन्नों की चार्जशीट

पंजाब पुलिस की एसआईटी ने बहिबल कलां पुलिस गोलीकांड में 7000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को मास्टरमाइंड बताया गया था. चार्जशीट में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद कोटकपूरा फायरिंग मामले और उसके बाद हुई हिंसा के लिए भी दोषी ठहराया गया था. इस केस में पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया गया था, जिसमें दो लोग मारे गए थे.

गोलीकांड के 8 आरोपी, सीएम-डिप्टी सीएम मास्टरमाइंड

फरीदकोट के एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि एसआईटी ने अक्टूबर 2015 के कोटकपुरा पुलिस फायरिंग मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोपियों में मास्टरमाइंड के रूप में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल; और पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, पूर्व डीआईजी शामिल हैं। अमर सिंह चहल, पूर्व एसएसपी चरनजीत सिंह शर्मा और एसएस मान और तत्कालीन एसएचओ कोटकपुरा गुरदीप सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: अजनाला में नहीं हुई हिंसा, असली तो अभी होना बाकी है अमृतपाल ने फिर उगला जहर

(भाषा इनपुट के साथ)