कमला नगर थाने में AAP पार्षद-पुलिस में झड़प, BJP पर FIR दर्ज करने पर अड़े

कमला नगर थाने में AAP पार्षद-पुलिस में झड़प, BJP पर FIR दर्ज करने पर अड़े

Delhi MCD: सदन स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद कमला मार्केट थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने आप की महिला पार्शद की हत्या करने की कोशिश की है.

नई दिल्ली: दिल्ली के एमसीडी सदन में भारी हंगामे और मारपीट के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टल गया. अब नई तारीख 27 फरवरी तय की गई है. लेकिन बवाल अभी थमा नहीं है. कमला मार्केट थाने में सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद हैं. इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी पार्षदों के बीच झड़प भी हुई. ये सभी कार्यकर्ता एमसीडी सदन में मेयर के ऊपर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. हालात को काबू करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है.

पुलिस कार्यकर्ताओं की भीड़ को हटाने की कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने थाने के परिसर को खाली करवा लिया है. सदन स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद कमला मार्केट थाने पहुंचे और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने आप की महिला पार्शद की हत्या करने की कोशिश की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए.

यह भी पढ़ें: हंगामे और मारपीट की भेंट चढ़ा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, 27 को फिर वोटिंग

एमसीडी सदन के बाद अब कमला मार्केट थाने के बाहर हंगामा शुरू हो गया है. AAP पार्षद यहां धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने AAP पार्षदों के खिलाफ कमला मार्केट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. इनका आरोप है कि पार्षदों ने बीजेपी पार्षदों को गंभीर नुकसान और चोट पहुंचाने और पार्टी की महिला पार्षदों पर हमले करने और आपराधिक साजिश के साथ मारने के इरादे से हमला करने की कोशिश की. वही AAP पार्षद बीजेपी पार्षदों के खिलाफ FIR की मांग पर अड़े हुए हैं.

AAP की महिला पार्षद को घसीटा

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि किस तरह के बीजेपी के गुंडे AAP की महिला पार्षद आशु ठाकुर को घसीटा रहे है. इसी वीडियो को लेकर आप पार्षद कमला नगर थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फिर AAP-BJP पार्षदों के बीच चले लात-घूंसे, जंग का अखाड़ा बना MCD सदन

बता दें कि सदन में वोट काउंटिंग को लेकर शुक्रवार शाम को काफी बबवाल हुआ था. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों दलों के पार्षदों ने एक दूसरे को न सिर्फ पीटा बल्कि चप्पल और लात-घूंसे भी बरसाए. साथ ही पार्षदों ने एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए.

महिला पार्षद एक दूसरे के बाल नोंचने में जुटी हुई थीं. इस पूरे हंगामे के बाद सदन को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से होगा. AAP के पार्षद कमला नगर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद थाना परिसर खाली करवा लिया है.