कांग्रेस, एनसी, पीडीपी के बीच सीट शेयरिंग पर बनी बात, इसी हफ्ते हो सकती है घोषणा

कांग्रेस, एनसी, पीडीपी के बीच सीट शेयरिंग पर बनी बात, इसी हफ्ते हो सकती है घोषणा

सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर मेंकांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. इसी हफ्ते सीट बंटवारे की घोषणा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को इसको लेकर एक अहम घोषणा हो सकती है.

सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर मेंकांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. इसी हफ्ते सीट बंटवारे की घोषणा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को इसको लेकर एक अहम घोषणा हो सकती है. ऐसा लगता है इंडिया गठबंधन एक के बाद एक सीट शेयरिंग के मसले को सुलझा कर वापसी की कोशिश कर रही है.

ये खबर अपने आप में बहुत से लोगों के लिए चौंकाने वाली हो सकती है क्योंकि इसी महीने नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया था कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. ऐसे में, अगर तीनों पार्टियों के बीच एक करार हो जाता है तो यह जाहिर तौर पर जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.