Bihar Board मैट्रिक का रिजल्ट कब होगा घोषित, जानें पिछली बार कितने हुए थे पास?
Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. बीएसईबी अन्य बोर्ड से पहले परीक्षा का आयोजन करता है और नतीजे घोषित करता है. आइए जानते हैं कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कब तक घोषित किया जा सकता है.
बीएसईबी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा काॅपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही मैट्रिक काॅपियों की चेकिंग भी शुरू होगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे मार्च लास्ट तक घोषित होने की संभावना है. 2023 में बीएसईबी ने 31 मार्च को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी हाईस्कूल का परिणाम 1 अप्रैल के पहले जारी किया जा सकता है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 15 से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 94 हजार 781 लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे. 2023 में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक किया गया था और कुल 17 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. परिणाम 31 मार्च को घोषित किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं का रिजल्ट इस बार भी 31 मार्च या उससे पहले जारी किया जा सकता है. नतीजे जारी होने के बाद छात्रों को मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगी.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब होगा घोषित?
कितने हुए थे पास?
पिछले साल मैट्रिक का रिजल्ट 81.04 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं में फेल भी हुए थे. मैट्रिक में शेखपुरा निवासी मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने राज्य में टॉप किया था. रुम्मान को 500 में से कुल 489 नंबर मिले थे और उन्हें 97.8 फीसदी नंबर प्राप्त हुए थे.
बिहार बोर्ड काॅपियों के मूल्यांकन के बाद मिले नंबर का वेरिफिकेशन करता है और उसके बाद टाॅपर्स का इंटरव्यू लिया जाता है. साक्षात्कार समाप्त होने के बाद नतीजे जारी किए जाते हैं और टाॅपर्स लिस्ट भी घोषित की जाती है.
बता दें कि 10वीं और 12वीं टाॅपर्स को राज्य सरकार की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है. इस बार भी टाॅपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. हालांकि टाॅप करने वाले लड़के और लड़कियों को राज्य सरकार की ओर क्या पुरस्कार दिया जाएगा. इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है.