कुर्सी पर बैठी थी पत्नी, पति ने दाग दी महिला के सीने में गोली…दिल दहला देगी मर्डर की ये घटना
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो महिला अपनी शॉप पर जिस कुर्सी पर बैठी थी उसके सामने एक सीसीटीवी लगा पाया. जब पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो पूरी घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
राजस्थान के फलोदी जिले में एक मेडिकल कारोबारी ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक महिला का नाम अनामिका बिश्नोई बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पारिवारिक विवाद के चलते अनामिका अपने पति बीकानेर निवासी महीराम से अलग रह रही थी. अनामिका अपने दो बेटों के साथ फलोदी में किराए के मकान पर रहती थी. 2 वर्षों से भरण पोषण को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था. अनामिका फलोदी में नागौर रोड पर स्थित सिटी पॉइंट पर नारी सिलेक्शन नाम से दुकान चलाती थी. महीराम अपनी पत्नी की हत्या करने से पहले उसके घर उसे धमकाने भी गया था.
घटना की जानकारी तब सामने आई जब दोपहर 3:00 बजे दुकान के मालिक ने अनामिका को कई देर से एक ही पोजीशन में बैठे हुए देखा और किसी तरह की हलचल नहीं पाई. वह अनामिका को देखने शॉप के अंदर गया. अंदर जाने पर उसने देखा कि कुर्सी पर वह एक तरफ झुकी हुई है और कुर्सी के चारों ओर खून बिखरा पड़ा है. इस पर उसने पास ही के पुलिस थाने में इसकी सूचना दी पुलिस ने तुरंत पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की और एंबुलेंस में पास ही के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो हुआ खुलासा
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो अनामिका अपनी शॉप पर जिस कुर्सी पर बैठी थी उसके सामने एक सीसीटीवी लगा पाया. जब पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो पूरी घटना का खुलासा हुआ. एक व्यक्ति करीब दोपहर के 12 बजे दुकान के अंदर घुसता है. कुछ देर अनामिका से बहस करता है और बहस करते हुए एकदम से बंदूक तानकर अनामिका के सीने में फायर कर देता है. गोली अनामिका के सीने में लगती है. वह घायल होकर कुर्सी पर ही एक तरफ लेट जाती है. इसके बाद गोली चलाने वाला व्यक्ति शॉप से बाहर निकाल फरार हो जाता है. सीसीटीवी में बंदूक से फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान करने पर पुलिस को पता चला कि वह व्यक्ति कोई और नहीं अनामिका का पति मेहराम है.
13 साल पहले हुई थी शादी
खारा गांव में अनामिका की शादी 13 वर्ष पूर्व बीकानेर के नगरासर गांव की महिराम से धूमधाम से हुई थी. अनामिका और महीराम के दो पुत्र हैं जो एक 12 वर्ष और दूसरा 10 वर्ष का है. शादी के कुछ वर्ष बाद ही दोनों के बीच कई बातों को लेकर विवाद रहता था. इसके बाद अनामिका वापस अपने घर आ गई.
इनपुट-सुमित देवड़ा, युगवर्त व्यास