जीवन देने के लिए धन्यवाद…बाबा महाकाल के दर पहुंचकर आशुतोष राणा ने जताया आभार

जीवन देने के लिए धन्यवाद…बाबा महाकाल के दर पहुंचकर आशुतोष राणा ने जताया आभार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए अभिनेता आशुतोष राणा पहुंचे. अभिनेता राणा ने गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन किए. बता दें कि, इससे पहले जनवरी में आशुतोष राणा भगवान महाकाल के दर्शन को आए थे.

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बाबा महाकाल के अनन्य भक्त फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा आज बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने गर्भग्रह मे बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वे नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए. यहां उन्होंने नंदी हॉल में शिव तांडव स्त्रोत का पाठ किया.वहीं, मंदिर में दर्शन करने के बाद फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर अपने हाथों में कलेवा भी बनवाया.

दरअसल, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा को केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया.मंदिर में दर्शन करने के बाद आशुतोष राणा ने मीडिया से कहा कि मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं. इसीलिए समय मिलते ही उनके दर्शनों को चला आता हूं. आज भी मैं बाबा महाकाल से मुझे इस संसार में जीवन देने के लिए धन्यवाद देने आया हूं.

महंत विनीत गिरी से मिलने पहुंचे आशुतोष राणा

वहीं, मंदिर में दर्शन करने के बाद फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा महानिवार्णी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने महंत जी का आशीर्वाद लिया. जानकारी के अनुसार, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा 11 जनवरी 2023 को ही बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे. आज 40 दिनों बाद आशुतोष राणा फिर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. याद रहेगी फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा जब भी उज्जैन के आसपास किसी कार्यक्रम में आते हैं तो वह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.

खास अंदाज मे दिखे आशुतोष राणा

बता दें कि, एमपी के गाडरवारा के रहने वाले अभिनेता आशुतोष राणा अपने अंदाज के लिए काफी चर्चा में बने रहते हैं. इस बार अभिनेता बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस बीच उन्होंने बाबा महाकाल के गर्भगृह में जाकर पूजारियों से पूजन अर्चन भी करवाया. इसके बाद नंदी हॉल में ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की है. इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगभग 60 मिनट का समय बिताया.