दिल्ली में एक छात्र ने की आत्महत्या, सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदकर दी जान, शव को निकाला गया बाहर
पुलिस के मुताबिक, गोताखोरों ने उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक रजत डूब चुका था. उसका शव निकाला गया.
दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्र का नाम रजत बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, गोताखोरों ने उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में छलांग लगा दी, लेकिन तब तक रजत डूब चुका था. उसका शव निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है कि छात्र कहां का था, उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया.
छात्र का शव निकाला गया
Delhi | A student namely Rajat died by suicide after he jumped into Yamuna from the Signature Bridge. Divers immediately jumped into the water to save him, but by then Rajat had drowned. His body was taken out. Police is investigating the matter: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 13, 2022
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी ऊपर
दिल्ली में यमुना का जल-स्तर शनिवार को थोड़ा कम हुआ, हालांकि यह अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने कहा कि यमुना का जल-स्तर दोपहर तीन बजे के 205.99 मीटर से घटकर रात आठ बजे 205.88 मीटर रह गया. ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद नदी शुक्रवार शाम चार बजे के करीब 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया.