Haryana: IAS से 5 करोड़ रुपए मांगने का आरोपी अरेस्ट, आज कोर्ट से रिमांड लेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि ऋषि के मुताबिक उसे एक राजनेता ने उससे संपर्क करने का निर्देश दिया है. वहीं अनीता यादव ने बताया कि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर मैंने भुगतान करने से इनकार किया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे.
पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में हरियाणा की आईएएस अधिकारी अनीता यादव को धन की अवैध वसूली के लिए कॉल करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 43 वर्षीय ऋषि शर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और फिलहाल उदयपुर के केशव नगर में रह रहा था.
पुलिस ने दावा किया कि ऋषि शर्मा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह एक बीमा एजेंट के रूप में काम करता है. अनीता यादव ने छह मार्च को कथित जबरन वसूली के प्रयास को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज (शुक्रवार) शहर की एक अदालत में पेश करने के बाद हम उसका रिमांड मांगेंगे.
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: सतीश के यूं जाने से गम में डूबे बचपन के दोस्त, गांव में पसरा मातम
जबरन वसूली के प्रयास की शिकायत
दरअसल हरियाणा की आईएएस अधिकारी अनीता यादव ने जबरन वसूली के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि अनीता यादव की शिकायत के अनुसार, उन्हें तीन मार्च को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने अपना नाम ऋषि बताया. उन्होंने शिकायत में कहा कि ऋषि ने अनीता यादव के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की जांच से उनका (यादव का) नाम हटवाने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: SGPC को तोड़ने की बड़ी साजिश हरियाणा सरकार पर हरप्रीत सिंह का आरोप
पुलिस ने बताया कि ऋषि के मुताबिक उसे एक राजनेता ने उससे संपर्क करने का निर्देश दिया है. वहीं अनीता यादव ने बताया कि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर मैंने भुगतान करने से इनकार किया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे.
सात अधिकारियों पर जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोमवार रात सेक्टर 50 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने हाल ही में फरीदाबाद में एक घोटाले के सिलसिले में अनीता यादव, एक अन्य आईएएस अधिकारी और सात अधिकारियों की जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो को अनुमति दी थी.