बिहार: BJP नेता के बेटे को मारी गोली, भागते बदमाश को जख्मी युवक ने दबोचा; लेकिन पुलिस कस्टडी से भाग निकला
घायल के पिता ने बताया कि उसका पुत्र दिल्ली में पढ़ाई करता है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह छुट्टी में घर आया है. पखनाहा स्थित अपने फार्म हाउस पर जाने के दौरान दरभंगा मोड़ के पास कोल्हुआ के एक युवक ने उसे गोली मार दी. आरोपी आपराधिक प्रवृति का है. जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लूट और फायरिंग की घटनाओं ने दहशत का माहौल बना रखा है. कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर दरभंगा मोड़ के पास एक अपराधी ने बीजेपी नेता के पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. जख्मी युवक ने साहस दिखाते हुए गोली चलाने वाले अपराधी को पकड़ लिया. गोली की आवाज सुनते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया, पुलिस बाइक से उसे थाने ले जा रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घायल युवक की पहचान हीरा नगर निवासी बीजेपी नेता कमलेश कांत गिरी के पुत्र प्रत्युष रंजन के रूप में हुई है. प्रत्युष को हाथ में गोली लगी है.स्थानीय लोगों के अनुसार तीन राउंड फायरिंग की गई
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी
वहीं घायल के पिता कमलेश कांत गिरी ने बताया कि उसका पुत्र प्रत्युष दिल्ली में पढ़ाई करता है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह छुट्टी में घर आया है. पखनाहा स्थित अपने फार्म हाउस पर जाने के दौरान दरभंगा मोड़ के पास कोल्हुआ के एक युवक ने उसे गोली मार दी. आरोपी आपराधिक प्रवृति का है. जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. अबतक पुलिस फरार अपराधी को नही पकड़ सकी है.
वहीं सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार घायल युवक को देखने अस्पताल पहुंचे. अजीत कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कांटी इलाके में रोज घटनाएं हो रही हैं. कमलेश कांत गिरी के छोटा पुत्र को अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी है. घटना काफी दुखद है. स्थानीय थाना सही से गश्ती नहीं कर रही है. अजीत कुमार ने कहा थाने की पुलिस वसूली अभियान में लगी रहती है. हर दिन शाम में जिले में किसी न किसी को गोली लगती है और उसकी मौत हो जाती है. जिले में स्थिति काफी भयावह हो गई है. वह एसएसपी राकेश कुमार से मिल कर अपनी बात रखेंगे.
कांटी थानाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है. हाथ में गोली लगी है. इलाज के लिए परिजन शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. थाने लाने के क्रम में आरोपी युवक फरार हो गया.आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है. उस परअहियापुर थाने में मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट-संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर