Giriraj Singh: ‘सासाराम जल रहा था और वो PM बनने के सपने देखने में लगे थे’,गिरिराज सिंह का CM नीतीश पर वार

Giriraj Singh: ‘सासाराम जल रहा था और वो PM बनने के सपने देखने में लगे थे’,गिरिराज सिंह का CM नीतीश पर वार

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नालंदा जल रहा था सासाराम जल रहा था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में लगे हुए थे.

Bihar: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सासंद गिरिराज सिंह ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचकर एक बार फिर बिहार की नीतिश सरकार पर जमकर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि बिहार में गृह राज्यमंत्री पर कोई हंगामा हो जाए. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं. सरकार का कोई खौफ अपराधियों में है ही नहीं, तभी तो बेगूसराय के व्यवसायियों ने अपनी चाबी कलेक्टर को दे दी. ये तो राज्य की स्थिति हो गई है. वहीं नाम बदले जाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी से पहले मुगलों का राज्य था, मुगलों के द्वारा धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया. नालंदा जैसे ज्ञान विज्ञान के केंद्र को तोड़ा गया. खिलजी ने यह सब किया.

उन्होंने कहा कि आज बख्तियारपुर हो बेगूसराय हो या दूसरा जिला कोई भी जिले को आजादी के बाद इन गुलामी के नामों को हटा देने की जरूरत है. उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो गुलामी के सभी चिन्हों को हटा दिया जाएगा. गिरिराज बोले ये कोई तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है क्योंकि भारत के सभी मुसलमान मुगल के वंशज नहीं है. हमारे ही वंशज हैं.

‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कौन मना करेगा’

रामनवमी पर दंगे के मामले में उन्होंने कहा कि रामनवमी पर मुख्यमंत्री इतने कमजोर हैं कि वोट के लिए बिहार के दंगाइयों को छोड़ रहे हैं और हिंदुओं को फंसा रहे हैं. यह बहुत दिन तक चलने वाला नहीं है इस पर उनसे प्रार्थना करूंगा कि दंगाइयों को सजा मिलनी चाहिए वहीं हिंदुओं पर हुए झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए. नीतीश कुमार के पीएम मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कौन मना करेगा. सपना तो कोई भी देख सकता है. इसके लिए किसी को मना नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar में केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक! नित्यानंद राय के काफिले पर हमला, पूर्वी चंपारण से पटना जा रहे थे मंत्री

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और देश की जनता ने अपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुन लिया है इसलिए ये पद तो खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

‘सासाराम जल रहा था और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में लगे थे’

उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नालंदा जल रहा था सासाराम जल रहा था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में लगे हुए थे. कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि टोपी पहने बिना वो प्रधानमंत्री बन ही नहीं सकते हैं. उन्होंने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सीखना है तो यूपी से सीखें, यहां मंदिरों से नहीं नहीं मस्जिदों से भी लाउड स्पीकर हटवा दिया गया है. किसी की हिम्मत नहीं कि कोई वहां पर दंगा कर दें.

ये भी पढ़ें-Bihar Violence: बेशर्मी है ये इफ्तार, जब बिहार दंगों की आग में झुलसा है, बीजेपी नेता का नीतीश और तेजस्वी पर वार

नीतीश कुमार को लगता है कि उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा, जिस कारण बिहार में उनके ही संरक्षण में दंगा हो रहे हैं. मंदिरों को तोड़े जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है अब तो मैं यह दूसरी मांग करता हूं कि बिहार में मंदिरों को सरकारीकरण कर दिया गया है. मुसलमान के मस्जिदों और अन्य दूसरे को क्यों नहीं बिहार में मंदिरों को स्वतंत्र कर उन्हीं को अधिकार दिया जाए.