IPL 2023: ‘बस एक मौका दो…’ जो कहा वो किया, KKR के छोटे प्लेयर का डेब्यू मैच में बड़ा इम्पैक्ट

IPL 2023: ‘बस एक मौका दो…’ जो कहा वो किया, KKR के छोटे प्लेयर का डेब्यू मैच में बड़ा इम्पैक्ट

सुयश शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. नीलामी के वक्त KKR के सीईओ वैंकी मैसूर ने खुलासा किया था कि फ्रेंचाइजी ने पहले से ही सुयश के लिए ज्यादा बजट रखा था लेकिन बेस प्राइस पर मिलने से उनका काम आसान हो गया.

कोलकाताः इम्पैक्ट यानी असर. इम्पैक्ट प्लेयर यानी असर डालने वाला खिलाड़ी. आईपीएल 2023 में कुछ नया और कुछ रोमांचक करने के लिए बीसीसीआई ने कुछ नये नियम निकाले थे. इसमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी. ये कुछ नया था, जो आईपीएल में पहली बार हो रहा था. सीजन के आठ मैच तक कुछ खास इम्पैक्ट नहीं दिखा था. आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स को इसका फायदा हुआ, वो भी एक ऐसे खिलाड़ी से, जिसके बारे में इससे पहले कोई नहीं जानता था, टीम का कप्तान भी नहीं.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार की रात स्पिन गेंदबाजी का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज गच्चा खा गए. कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की ‘मिस्ट्री स्पिन’ तो पिछले कई सालों से अपना कहर बरपा ही रही थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में इन दोनों के अलावा तीसरे ‘मिस्ट्री स्पिनर’ सुयश शर्मा भी अपना जलवा दिखाने आ गए.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: आधी टीम 89 पर ढेर, शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में किया उलटफेर, RCB को जमकर पीटा

IPL 2023 का सबसे जबरदस्त इम्पैक्ट प्लेयर

सिर्फ 19 साल के दिल्ली के स्पिनर सुयश शर्मा को कोलकाता ने अपनी बैटिंग के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा. दाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर के अटैक पर आने से पहले ही नरेन और चक्रवर्ती बैंगलोर को जरूरी नुकसान पहुंचा चुके थे, जिसके बाद उसकी जीत मुश्किल नजर आ रही थी. फिर भी अगर कुछ उम्मीद बाकी थी तो उसे KKR के इस सबसे युवा प्लेयर ने खत्म कर दिया. 11वें ओवर में सुयश पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और माइकल ब्रेसवेल ने उन पर छक्का ठोक दिया.

अगले ओवर में सुयश का असर दिखने लगा और चार गेंदों के अंदर उन्होंने अनुज रावत और दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया. दोनों स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट हुए.

सुयश ने अपने 4 ओवरों में कुल 30 रन दिये और 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. इससे पहले के आठ मैचों में कोई भी इम्पैक्ट प्लेयर ऐसा असर नहीं डाल सका था. एक दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से 22 साल के ध्रुव जुरैल ने भी अपने डेब्यू में ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.

ये भी पढ़ेंः KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स की मिस्ट्री ने फंसाया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टोटल सरेंडर

कप्तान भी थे अनजान

अगर सुयश के बारे में बात की जाए तो उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा था, जो पिछले कुछ सालों में कई रिस्ट स्पिनरों को कहा जाता रहा है. सुयश हालांकि, वाकई में मिस्ट्री थे. अपनी स्पिन से ज्यादा अपनी पहचान को लेकर वह मिस्ट्री थे क्योंकि उनके बारे में कोई भी खास जानकारी उपलब्ध नहीं थी. यहां तक कि मैच के बाद कप्तान नीतीश राणा ने भी कहा कि आईपीएल में आने से पहले उन्हें भी सुयश के बारे में कुछ नहीं पता था, जबकि दोनों दिल्ली के ही क्रिकेटर हैं.

बड़ी रकम लुटाने को तैयार था KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर ख़रीदा था. नीलामी के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुलासा किया था कि फ्रैंचाइजी ने सिर्फ़ सुयश को ख़रीदने के लिए बड़ी रक़म पहले से ही अलग तय की हुई थी. फिर जब उन्हें बेस प्राइस पर ही सुयश मिले तो वेंकी मैसूर काफ़ी हैरान और खुश थे.

‘जो कहा, वो किया…’

दिल्ली के इस स्पिनर ने अभी तक कोई सीनियर लेवल पर कोई भी घरेलू मैच नहीं खेला है. हाल ही में रेवस्पोर्ट्ज़ यूट्यूब चैनल को दिये एक इंटरव्यू में सुयश ने बताया था कि उन्होंने इसी बार दिल्ली के लिए अंडर-25 क्रिकेट खेला था. इस इंटरव्यू में ही सुयश ने ये भी बताया कि बड़े भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित किया. सुयश के बारे में एक बात कही जा सकती है कि उन्हें अपनी क़ाबिलियत पर बहुत यक़ीन है और इसलिए उन्होंने साफ़ कहा कि अगर इस सीजन में एम भी मैच खेलने को मिलता है तो उसके लिए तैयारी पूरी है और वो उस मौक़े का भुना लेंगे.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: KKR से भिड़ रही थी RCB, बीच मैच में कोच ने सुनाई बुरी खबर, टीम पर आई आफत