सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी को स्विफ्ट कार ने मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
Saharanpur: सहारनपुर जिले में मंगलवार दोपहर सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी सीधा गेट में जाकर लगी.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार दोपहर सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी सीधा गेट में जाकर लगी. हादसे में गाड़ी के अंदर सवार सहायक नगर आयुक्त समेत चार लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग फौरन उन्हे अस्पताल लेकर गए. वहीं घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि स्विफ्ट चालक ने आयुक्त की गाड़ी को किस कदर बुरी तरह टक्कर मारी है. दरअसल ये घटना उस समय घटित हुई जब सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी नगर निगम ऑफिस में घुस रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी. ये पूरी घटना नगर निगम ऑफिस के बाहर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
क्षेत्र का दौरा कर ऑफिस लौट रहे थे सहायक नगर आयुक्त
मंगलवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोर प्रिय गौतम दोपहर में अपने क्षेत्र का दौरा कर वापस ऑफिस लौट रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी निगम ऑफिस के गेट में घुसने लगी तभी अचानक दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी सरकारी गाड़ी में को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी सीधा गेट से जाकर टकराई. हादसे के वक्त गाड़ी के अंदर गाड़ी का ड्राइवर मेहता, होमगार्ड शराफत, यहायक अभियंता दानिश हैदर नकवी और खुद अशोर प्रिय गौतम सवार थे.
ये भी पढ़ें- Saharanpur: महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट का कमरे में मिला शव, ट्रेनिंग के लिए आई थी सरसावा
हादसे की सूचना मिलते ही ऑफिस में हड़कंप मच गया, टक्कर की आवाज सुन सभी कर्मचारी बाहर की तरफ दौड़े. फौरन सभी लोग आयुक्त की गाड़ी की तरफ भागे औ गेट खोलकर उन्हे गाड़ी से बाहर निकाला. जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Bye Election: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर 10 मई को होगा उपचुनाव