महाराष्ट्र: अहमदनगर की शुगर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 80 लोग अंदर फंसे

महाराष्ट्र: अहमदनगर की शुगर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 80 लोग अंदर फंसे

महाराष्ट्र के अहमदनगर की शेवगांव तहसील में स्थित गंगामाई शुगर फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. यह आग कंपनी के इथेनॉल यूनिट में विस्फोट के बाद भड़क उठी. फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है.

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भयंकर आग लगने की खबर सामने आई है. अहमदनगर जिले के शेवगाव तहसील के गंगामाई शुगर फैक्ट्रीमें यह आग लगी है.इथेनॉल यूनिट में विस्फोट के बाद आग लग गई और तेजी से इसने भयंकर रूप ले लिया. यह आग शनिवार (25 फरवरी) की रात को लगी. थोड़ी ही देर में इसने भयंकर रूप धारण कर लिया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां दाखिल हो चुकी हैं. इस विस्फोट में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. अंदर 80 लोग फंसे हुए होने की खबर है. इस भयंकर आग में पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई है.

अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक सबसे पहले यह आग विस्फोटों के साथ इथेनॉल प्लांट में लगी. इसके बाद आग ने बॉयलर को भी अपने लपेट में ले लिया. इस आग में केमिकल की टंकी भी फूट गई, इससे और भी ज्यादा खतरनाक स्थिति पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें- देश में एक ही फ्रंट है BJP, कांग्रेस का टेंट खाली, तेलंगाना के CM की विधायक बेटी मुंबई दौरे पर

फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों की जान जोखिम में

फैक्ट्री के अंदर कई लोग काम कर रहे थे. अब तक उनके बारे में ठीक तरह से कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन उनमें से कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. एंबुलेंस घटनास्थल पर मंगवा ली गई हैं. लेकिन एंबुलेंस सुविधाएं कम पड़ने की खबर सामने आ रही है. अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके मुताबिक इथेनॉल यूनिट में सबसे पहले विस्फोट हुआ और फिर वहां से आग भड़क उठी.

कब, कहां, क्यों. कैसे लगी भीषण आग

अब तक मिली विस्तार से जानकारी यह है कि अहमदनगर जिले के शेवगांव तहसील के बाबुलगांव इलाके में स्थित गंगामाई शुगर फैक्ट्री में आग लग गई. यह आग कंपनी के इथेनॉल यूनिट के पास विस्फोट के साथ भड़कनी शुरू हुई. देखते ही देखते यह तेजी से भयंकर हो गई. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. आग भड़कने के बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए हैं. यह घटना शनिवार की रात आठ बजे के आसपास हुई.

यह भी पढ़ें- शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ने दिया था CM पद का ऑफर, फडणवीस के इस खुलासे पर राउत बोले

तेजी से आग बुझाने का काम शुरू

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पाथर्डी, शेवगांव, पैठण और अहमदनगर से फायर ब्रिगेड की घटनास्थल पर भेजी गई है. फैक्ट्री से पांच किलोमीटर तक के इलाके को खाली करवा लिया गया है. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं. जिस वक्त आग लगी उस दौरान कई मजदूर और कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे. यही वजह है कि कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इस बारे अब तक कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है.