दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन आज! स्कूल बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन आज! स्कूल बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें

एडवाइजरी के अनुसार जिला रेगुलेटर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओर से गोल चक्कर सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झूंपुरा के रास्ते जा सकते हैं. वहीं डीएनडी से दिल्ली जाने वाले फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर जा सकते हैं.

किसान संगठनों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन मंगलवार को किया जाना है. उसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही एपीजे और डीपीएस समेत कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाई जाएगी. एडवाइजरी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली सीमा पर लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी. जिसके कारण गौतम बुद्ध नगर को दिल्ली बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव के बढ़ने की स्थिति में ट्रैफिक का डायवर्सन किया जाएगा.

ट्रैफिक एडवाइजरी में यह सलाह दी गई है कि आम लोग जाम से बचने के लिए मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें. ट्रैफिक से होने वाली असुविधा होने पर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971 00 90001 पर संपर्क कर सकते हैं.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा. वाहन चालक यातायात सुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपनी डेस्टिनेशन पहुंचा सकते हैं.

इन रास्तों करें प्रयोग

  1. एडवाइजरी के अनुसार जिला रेगुलेटर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओर से गोल चक्कर सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झूंपुरा के रास्ते जा सकते हैं. वहीं डीएनडी से दिल्ली जाने वाले फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर जा सकते हैं.
  2. कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर जा सकते हैं. यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक जेवर टोल प्लाजा से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर जा सकेंगे. पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा परी चौक होकर दिल्ली जाने वाले वह यातायात सिरसा पर पर उतर कर दादरी डासना रोड होकर जा सकेंगे. इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्सन के दौरान सुरक्षित मार्गो से भेजा जाएगा. टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास मार्ग परिवर्तन
  3. रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी, वाणिज्यिक वाहनों, ट्रकों को सलाह दी जाती है कि वे नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगियोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करें.
  4. रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने की इच्छुक कारें और एलजीवी निम्नलिखित मार्गों का उपयोग कर सकते हैं. पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक बाएं मुड़ें और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें और बहादुरगढ़ की ओर पहुंचें.
  5. हिरणकुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें दाएं मुड़ें दिचाऊं कलां हिरणकुदना मार्ग (5 किलोमीटर) -दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड- बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ सड़क-झरोदा गांव-झारोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंचती है.
  6. नांगलोई की ओर बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झरोदा बॉर्डर पहुंचें.
  7. बहादुरगढ़ की ओर पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक दाएं मुड़ें, उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड- दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंच रहा है.
  8. हरियाणा जाने के लिए भी बदले गए हैं. चार रूट जिसमें डाबर चौक मोहन नगर गाजियाबाद हापुर रोड जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे डसना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए यात्रा कर सकते हैं. इंद्रपुरी लोनी, पांच लोक मंडोला मसूरी खेकड़ा लगभग 29 किलोमीटर का ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस से जा सकते हैं.
  9. इसके अलावा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पुवा से पपंच लोक मंडोला मसूरी खेकड़ा पूर्व पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को भी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला मसूरी केकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस में जा सकते हैं.
  10. पंजाबी बाग की तरफ आने वाले सभी वाहन चालक पीरागढ़ी चौक से बाय मुड़कर नजफगढ़ रोड जो की 8 किलोमीटर तक का है वहां से दाएं मुड़ेंगे और उत्तम नगर चौक द्वारका मोड़ पूरा मंडी नजफगढ़ फिरकी रोड से बाएं मोड़ के छावला स्टैंड होते हुए बहादुरगढ़ स्टैंड नंबर नजफगढ़ बहादुरगढ़ झरना बहादुरगढ़ की तरफ जाएंगे.