मोहाली में पुलिस और सिखों के बीच जबरदस्त झड़प, लाठीचार्ज में कई घायल

मोहाली में पुलिस और सिखों के बीच जबरदस्त झड़प, लाठीचार्ज में कई घायल

चंडीगढ़ में सिख प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.

सजा पूरी कर चुके जेल में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा की तरफ से बीते एक महीने से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार को चंडीगढ़ कूच के समय पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान नारे लगाते हुए पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इन्हे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसकी वजह से प्रदर्शन के दौरान महिलाओं समेत कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं.

चंडीगढ़ राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा के मंच से अरदास के बाद तीसरा जत्था मुख्य मंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ तो पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ और पंजाब की सीमा पर ही रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहीं पर विरोध जताना शुरू कर दिया. इस दौरान अचानक किसी ने पुलिस पर पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ीं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारियों में रोष फैल गया और उन्होंने पुलिस वाहनों के साथ तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया.

क्यों तनावपूर्ण हुए हालात

बीते दो दिन से लगातार एक जत्था मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने के लिए चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रहा था. लेकिन बार-बार सीमा पर पुलिस के रोकने पर वे वहीं गिरफ्तारियां दे रहे थे. बुधवार को जब तीसरे जत्थे ने चंडीगढ़ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें फिर से रोक दिया. जिसके बाद वहां पर हालात तनाव पूर्ण हो गए. पूरे घटनाक्रम में कई पुलिस कर्मचारियों समेत प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं.