लड़की को पैर दर्द था, झोलाछाप बोला- जड़ी-बूटी से इलाज करूंगा; जंगल में ले जाकर किया रेप

लड़की को पैर दर्द था, झोलाछाप बोला- जड़ी-बूटी से इलाज करूंगा; जंगल में ले जाकर किया रेप

आरोपी ओझागुणी सीताराम साय ने छात्रा की समस्या को देखकर उसके पिता से बताया कि जंगल में एक जड़ी-बूटी मिलती है, उसे पीसकर तुरंत छात्रा के पैर पर लगाने से समस्या से निजात मिल जाएगी. इसके लिए छात्रा को मेरे साथ जंगल में जाना होगा.

झारखंड में नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. झारखंड के गुमला जिले में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पैर में दर्द की शिकायत के बाद ओझा गुनी (झोलाछाप डॉक्टर) के पास इलाज कराना छात्रा को काफी महंगा पड़ा है. छात्रा को अपनी अस्मत लूटवा कर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. आरोपी ओझा गुनी ने जड़ी-बूटी से पैर दर्द के इलाज के नाम पर छात्रा को जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इतना ही नही घटना का जिक्र करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी.

डरी सहमी छात्रा ने घटना के एक दिन बाद अपने परिजनों को अपने साथ हुए आपबीती की जानकारी दी. पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दुष्कर्मी ओझा गुनी सीताराम साय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, पीड़ित छात्रा को अस्पताल भेज उसका मेडिकल जांच करवाया.

छात्रा को मेरे साथ जाना होगा जंगल में: ओझा

समाज को झकझोर देने वाली यह घटना है झारखंड के गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र की है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को पिछले कुछ महीनों से पैर में दर्द की शिकायत थी. कई जगहों पर इलाज के बाद भी छात्रा के पैर की समस्या दूर नहीं हुई. इसके बाद उसके पिता ने अपने एक परिचित ओझा गुनी सीताराम साय के पास छात्रा को लेकर गए. आरोपी ओझागुणी सीताराम साय ने छात्रा की समस्या को देखकर उसके पिता से बताया कि जंगल में एक जड़ी-बूटी मिलती है, उसे पीसकर तुरंत छात्रा के पैर पर लगाने से समस्या से निजात मिल जाएगी. इसके लिए छात्रा को मेरे साथ जंगल में जाना होगा.

ओझा गुनी की बात सुनकर पीड़ित छात्रा के पिता ने उसे सीताराम साय के साथ जंगल भेज दिया. जंगल में ले जाकर आरोपी ओझा गुनी सीताराम साय ने जबरन स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही घटना की जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी.

छात्रा ने परिजनों को बताई दुष्कर्म की आपबीती

शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद ओझा गुनी छात्रा को लेकर जंगल से वापस लौट गया. इधर दुष्कर्म पीड़िता छात्रा ओझा गुनी द्वारा दिए गए धमकी और अपने साथ हुई दरिंदगी के भय और डर के कारण पूरे दिन सहमी रही. इसी बीच, छात्रा के पेट में दर्द होने के बाद उसने परिजनों को अपने साथ हुई आप बीती की जानकारी दी.

दुष्कर्म की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पीड़ित छात्रा को लेकर कुरुमगढ़ थाने में जाकर आरोपी ओझा गुनी सीताराम साय के विरुद्ध दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओझा गुनी सीताराम साय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा है.