शादी समारोह में युवक की ट्रे से पीट पीटकर हत्या, डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
दिल्ली के रोहिणी में आयोजित शादी समारोह के दौरान एक युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई थी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में दो लोगों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी संदीप ठाकुर के रूप में हुई है. वह कैटरिंग का काम करता था. घटना जापानी पार्क के पास एक शादी समारोह के दौरान का है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है, हालांकि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक जापानी पार्क के पास में ही बुधवार को एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में संदीप ठाकुर कैटरिंग टीम के साथ आया था. जबकि इसी कार्यक्रम में डीजे वाले भी आए थे. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि रात में एक बजे तक खाना पीना खत्म होने के बाद संदीप भी डीजे वालों के पास चला गया. जहां उसने कोई गाना बजाने को कहा, लेकिन डीजे वालों ने मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसमें डीजे लेकर आए दोनों युवकों ने प्लास्टिक की ट्रे से पीट पीटकर संदीप की हत्या कर दी. जब तक समारोह में शामिल लोग कुछ समझ पाते, दोनों आरोपी अपना डीजे छोड़ कर मौके से फरार हो गए.
आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसके लिए पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मैन्यूअल सर्विलांस के साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ले रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हत्या की धाराओं में केस दर्ज
उधर, संदीप के परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मारपीट, गाली गलौच और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है.