BJP ने केजरीवाल और सिसोदिया को बताया जासूस, पोस्टर वार के बाद दी ये चेतावनी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ बीजेपी ने फिर हल्ला बोल दिया है. बीजेपी ने इस संबंध में पोस्टर जारी किया है, जिसमें आप सुप्रीमो केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जासूस बताया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने पोस्टर वार शुरू किया है. इसमें बीजेपी ने आप नेताओं को जासूस करार दिया है. इसी के साथ गुरुवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार अपने फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी करा रही है. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आज दिल्ली में प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है. इस संबंध में पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कई पोस्टर जारी किए हैं. इसमें बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की फीडबैक यूनिट को निशाने पर लेते हुए दिल्ली सरकार पर हमला शुरू कर दिया है. पार्टी नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस फीडबैक यूनिट को हेड कर रहे हैं और ये अपनी सुविधा के मुताबिक दिल्ली वासियों की जासूसी करा रहे हैं. बीजेपी ने दोनों नेताओं को जासूस करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.
आए दिन हो रहा टकराव
दिल्ली में सत्तारुद्ध आम आदमी पार्टी के साथ बीजेपी का टकराव कोई नई बात नहीं है. हाल में हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार के बाद यह टकराव और तेज होने के साथ उग्र भी हो गया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी दिल्ली में उपराज्यपाल और पुलिस को आगे कर अपनी लड़ाई लड़ रही है. वहीं एमसीडी चुनाव में मेयर का चुनाव अब तक नहीं हो पाने की वजह भी बीजेपी के हस्तक्षेप को बता रही है. उधर, बीजेपी भी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.