आज से MP Board परीक्षा, इस बार नहीं मिलेगा एक्सट्रा पेपर, जानें फिर कैसे पूरा करें आंसर

आज से MP Board परीक्षा, इस बार नहीं मिलेगा एक्सट्रा पेपर, जानें फिर कैसे पूरा करें आंसर

MP Board Exam 2023 की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस साल बोर्ड एग्जाम में कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इसमें सप्लीमेंट्री शीट को लेकर हुआ बदलाव भी शामिल हैं.

मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की शुरुआत आज से हो गई है. इस बार MP Board Exam में कुछ बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के तहत अब बोर्ड एग्जाम के दौरान छात्रों को एक्सट्रा कॉपी यानी सप्लीमेंट्री शीट नहीं दी जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल की तरफ से इस संबंध में फैसला किया गया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बच्चों को एक्स्ट्रा कॉपी की जरूरत पड़ गई है, तो वे कैसे मैनेज करेंगे. इस संबंध में भी बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है.

दरअसल, बोर्ड एग्जाम के दौरान पहले 20 पेज वाली कॉपी दी जाती थी. इसके बाद अगर किसी छात्र को एक्स्ट्रा कॉपी की जरूरत पड़ती थी, तो इसे मुहैया कराया जाता था. मगर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि छात्रों को एक्स्ट्रा कॉपी देने के नियम को खत्म कर दिया गया है. इस बार बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को 20 पेज वाली आंसरशीट के बजाय 32 पेजों वाली आंसरशीट दी जाएगी. माना जा रहा है कि इतनी ज्यादा पेजों वाली शीट की वजह से स्टूडेंट्स को स्पलीमेंट्री कॉपी की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: NEET में ये चालबाजी बर्बाद कर देगी! दाखिले के बाद भी छिन जाएगी MBBS सीट

बारकोड से भरी जाएगी ओएमआर शीट

MP Board के प्रवक्ता मुकेश मालवीय ने कहा कि इस बार एग्जाम के दौरान छात्रों को सिर्फ 32 पेजों वाली कॉपी दी जाएगी. इतने पेजों के भीतर ही सभी छात्रों को अपना जवाब देना होगा. इसके अलावा बारकोड का भी यूज किया जाएगा, जिसकी मदद से ओएमआर शीट भरी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस दौरान छात्रों को कॉपी दी जाएगी, तब टीचर्स को ओएमआर शीट के बारे में भी जानकारी देना होगा.

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा की शुरुआत आज से हुई है, जो 27 मार्च तक चलने वाली है. वहीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम 2 मार्च से शुरू होंगे, जो 1 अप्रैल तक चलने वाले हैं. 10वीं क्लास का एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 9.65 लाख है. बोर्ड एग्जाम के लिए पूरे मध्यप्रदेश में 3852 एग्जाम सेंटर्स हैं. इसमें से सरकारी स्कूलों की संख्या 3099 है, जबकि प्राइवेट स्कूल 753 हैं.

यह भी पढ़ें: बोल, सुन, देख नहीं सकती ये लड़की.. अब किसी और के हाथ दबाकर देगी एमपी बोर्ड परीक्षा