Football Player Death: मैच के बाद हुई झड़प, 15 साल के खिलाड़ी की गई जान

Football Player Death: मैच के बाद हुई झड़प, 15 साल के खिलाड़ी की गई जान

15 Year old Player died: मुकाबला जिन टीमों के बीच था उनमें एक फ्रेंच टीम थी और दूसरी बर्लिन की टीम. 15 साल के जिस खिलाड़ी की मौत इस घटना में हुई है, वो बर्लिन की टीम का है.

नई दिल्ली: फुटबॉल मैच के बाद मैदान पर हुई झड़प में 15 साल के खिलाड़ी की मौत हो गई. घटना जर्मनी की है, जहां एक फुटबॉल मैच के बाद दो टीमों में मारपीट हुई और उसमें खिलाड़ी की जान चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी की मौत सिर पर चोट लगने से हुई.

फ्रैंकफर्ट पुलिस के मुताबिक जान गंवाने वाले खिलाड़ी का अगले कुछ दिनों में पोस्टमार्टम होगा. वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए फ्रेंच टीम के 16 साल के एक खिलाड़ी को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

इसे भी पढ़ें: 3 दिन और 26 टीमें, फुटबॉल का ये रोमांच गजब है!

दो टीमों के बीच झड़प, 15 साल के खिलाड़ी की मौत

पुलिस के मुताबिक मैच के खत्म होने के लिए फाइनल सीटी बजते ही दोनों टीमों में झड़प शुरू हो गई थी. ये मुकाबला जिन टीमों के बीच था उनमें एक फ्रेंच टीम थी और दूसरी बर्लिन की टीम. 15 साल के जिस खिलाड़ी की मौत इस घटना में हुई है, वो बर्लिन की टीम का है.

झड़प की असली वजह को लेकर जांच जारी

बहरहाल, इस लड़ाई की असली वजह क्या थी, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी भी उसकी छानबीन कर रही है. पुलिस ने उन लोगों से भी आगे आकर मदद करने को कहा है, जिन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है. दरअसल, पुलिस का इरादा उस वीडियो के माध्यम से घटना के तह तक पहुंचने का है.

हाल ही में फुटबॉल मैच के दौरान 12 लोगों की हुई थी मौत

फुटबॉल के मैदान पर वैसे ये अपनी तरीके की कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाओं से भरा हुआ है फुटबॉल का इतिहास. अभी हाल ही में साल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 500 लोग घायल हो गए थे. एलियांजा क्लब और FAS क्लब के बीच खेला गया वो मैच अचानक ही मचे भगदड़ के कारण शुरू होने के सिर्फ 16 मिनट बाद ही सस्पेंड कर दिया गया था. बता दें कि मैच के दौरान भगदड़ स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा लोगों के आ जाने की वजह से मची थी.

और पढ़ें: ओलिंपिक चैंपियन का शव उसके घर से बरामद, जानिए कैसे हुई थी मौत?