भारत vs पाकिस्तान विश्व कप: जेमिमा-ऋचा की आग से पाकिस्तान खाक, भारत का जीत से आगाज
India vs Pakistan Match Report: टीम इंडिया ने पाकिस्तान से मिले 150 रन के लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
अगर मेलबर्न ने सांसें रोक दी थीं, तो केपटाउन ने भी नाखून चबाने को मजबूर कर दिया. तीन महीने और करीब 3 हफ्तों के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के दो हैरतअंगेज मुकाबले देखने को मिले, जिसमें पलड़ा कभी भारत की ओर, तो कभी पाकिस्तान की ओर झुकता रहा. अंत भी बिल्कुल वही रहा. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत ने रोमांचक टक्कर में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया और अक्टूबर में मेलबर्न में पुरुष टीम की जीत के बाद भारत को पाकिस्तान पर एक और सफलता दिलाई. टीम इंडिया की जीत की स्टार रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज और ऋचा घोष.
न्यूलैंड्स पार्क में खेला गया ये मुकाबला अपनी उत्सुकता पर फिट बैठा और दोनों टीमों ने कुछ बेहतरीन खेल और कुछ बेहद चौंकाने वाला प्रदर्शन दिखाया. ये मैच हालांकि जेमिमा के मैच जिताऊ अर्धशतक के अलावा दोनों टीमों की दो युवा बल्लेबाजों के लिए याद रखा जाएगा- ऋचा घोष और आयशा नसीम. दोनों बल्लेबाज कुछ ही दिन पहले अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल रही थीं.
What a run chase!